बोर्ड परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने हेतु जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग, बिलासपुर द्वारा चलाऐ जा रहे फेसबूक लाइव कार्यक्रम दक्षता विकास प्रशिक्षण में मंगलवार को प्रातः कालिन सत्र में 9:00 बजे रजनेश सिंह, पुलिस अधिक्षक, बिलासपुर एवं सायं कालिन सत्र में 5:00 बजे आर.पी. चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बिलासपुर में बालकों, पालकों एवं शिक्षकों से सीधा चर्चा किया और बच्चों को परीक्षा परिणाम से चिंतित न होते हुए असफलता को सहज ढंगसे स्वीकारने हेतु प्रेरित किया।

बच्चों से चर्चा के दौरान रजनेश सिंह, पुलिस अधिक्षक, बिलासपुर ने श्रीमद् भगवत गीता के श्लोक ‘कर्मण्ये वाधिकारस्ते मां फलेसु कादाथन के उद्धरण से चर्चा प्रारंभ करते हुए बच्चों को प्रेरित किया कि आप अपना कर्म करते रहिए, जिस प्रकार चलना सिखते समय बच्चा सिखता है. गिरता है और फिर खड़ा होता है. उसी प्रकार असफलता को चैलेंज के रूप में लेना है। श्री रजनेश सिंह ने बच्चों से कहा कि निगेटिव चीट (नकारात्मक विचारधारा) से दूर पॉजिटीय रहें स्वयं घर शंका न करें स्वयं पर भरोसा रखें और हमेशा सकारात्मक आत्मविश्लेषण (सेल्फ टॉक) करें। कक्षा दसवीं अथवा बारहवीं का परीक्षा परिणाम आपकी पर्सनॉलिटी को डिफाइन नहीं करता अतः असफलता पर ध्यान न देकर अपने उ‌द्देश्य पर लक्ष्य करें सफलता अवश्य मिलेगा। पुलिस अधिक्षक बिलासपुर में पालकों को संबोधित करते हुए कहा परीक्षा परिणाम से सभी बच्चे तनावग्रस्त रहते हैं अतः आप उन्हें अधिक से अधिक समय दें साथ में घुगे, खारे, हसीमजाक करें इससे बच्चों में खुशी के हार्मोस ‘डोपामाइन रिलिज होता है, जो बच्चों को तनाव मुक्त करता है।

सायंकालीन फेसबूक लाइव कार्यक्रम में जिला पंचायत बिलासपुर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरपी. चौहान ने बच्चों, पालकों एवं शिक्षकों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम एक शुरुवात है कोई मंजिल नहीं है, अभी वर्तमान में बच्चों की है एक ही सोच, क्या कहेगें लोग यह सही नहीं है। एक कहावत है कि पुत के पांव पालने में ही नजर आते है यह सहीं नहीं है आज के परीवेश में अप्रासंगिक हो गया है। हमारे जिले के कलेक्टर बहुत कमजोर विद्यार्थी थे परंतु आज सर्वोच्च प्रशासनिक पद पर आसिन है। श्री चौहान ने छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से बच्ची को अत्यंत प्रेणादायी उद्‌बोधन दिया। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि सचिन, धोनी, मार्क जुकरवर्ग, बिल गेट्स, अल्बर्ट आइंस्टिन अराफल विद्यार्थी थे परंतु उन्होंने अपने जीवन में सफलता का परचम लहराया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पालकों से अपिल की कि अपने अपेक्षाओं को बच्चों के उपर न थोपें।

अंत में बच्चों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होने इन पंक्तियों में अपनी बातें पूर्ण की तेरे गिरने में तेरी हार नहीं, तू इंसान है अवतार नहीं।।

गिर, उठ फिर से दौड़, हारेगा तु हर बार नहीं।। बिलासपुर जिले के कलेक्टर अवनीश शरण में बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों, पालकों और

शिक्षकों से अपिल की है कि जिला प्रशासन का फेसबूक लाइव कार्यक्रम दक्षता विकास प्रशिक्षण बच्चों के नकारात्मक सोच को दूर करने का बहुत अच्छा प्रयास है और सभी इससे जूड़े। साथ ही अपनी शंकाओं और प्रश्नों को पहले से तैयार कर के रखें और लाइय कार्यक्रम में चैट से भेजे विशेषज्ञ सभी प्रश्नों का समूचित उत्तर देंगे।

कल दिनांक 1 मई 2024 को प्रातः 9:00 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना क्षा एवं सायं 500 बजे प्रसिद्ध मनोज चिकित्सक डॉ. आशुतोष तिवारी जिला प्रशासन के फेसबूक पेज BILASPUR DISTRICT पर लाइव रहेगें।

जिला प्रशासन के अधिकारिक फेसबूक पेज पर प्रतिदिन प्रसारित फेसबूक लाइव कार्यक्रम में जुड़ने वाले बालक, पालक एव शिक्षकों कि संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज के कार्यक्रम में उड़ीसा और गुजरात से भी बच्चे और पालक जुड़े और अपनी शंकाओं का समाधान किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *