
21वी एशियन U-20 एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो दिनांक 24 से 27 अप्रैल 2024 को दुबई, UAE मे आयोजित हुआ जिसमे श्री अमरनाथ सिंह छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के महासचिव इंडियन एथलेटिक्स टीम के मैनेजर के रूप मे भाग लिए थे । कल दिनांक 30.04.2024 को दिल्ली से बिलासपुर आगमन पर चकारभाटा एयरपोर्ट मे बिलासपुर जिला के विभिन्न खेल संघों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, जिसमे मुख्यतः तैराकी, फूटबाल, मुक्केबाज़ी, शतरंज, हैंडबाल, बास्केटबाल, वालीबाल, खो खो आदि खेल संघ के खिलाड़ी एवं पदाधिकारी डॉक्टर अजय सिंह, हेमंत सिंह परिहार, टी रमेश बाबू, जीवन रजक, शंकर पांडे, गोपी संतोष, आनंद कुमार, विकास, सी॰ नवीन कुमार, बी॰ अनिल कुमार, देवेंद्र यादव, श्रवण कुमार, दिनेश सिंह, पवन तिवारी, जुट रिड्रिक्स, वाई॰ नागू राव, लेस्टर स्मिथ, बी॰ एस॰ यादव, विनय सिंह, दिनेश सिंह ठाकुर, के॰श्रीनु, रवि पारिक, के॰ श्रीनिवास, विक्रांत ककड़, दीपक साहू, विक्रम साहू आदि उपस्थित थे । यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं सह. सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दी ।