
बिलासपुर लोकसभा चुनाव के लिए तोखन साहू के पक्ष में पार्षद लक्ष्मी यादव के द्वारा अपने वार्ड वार्ड क्रमांक 42 देवरी खुर्द में सघन प्रचार प्रसार किया जा रहा है इसी कड़ी में देवरी खुर्द के विभिन्न गली मोहल्ले में लोगों के बीच जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है कि किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जनहित की योजनाएं चलाई जा रहे हैं साथ ही राज्य सरकार के महतारी वंदन योजना के संबंध में जानकारी भी दी जा रही है गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को संपन्न होना है।

छत्तीसगढ़ के बचे 7 सीटों पर इसी तीसरे चरण में मतदान संपन्न होगा लिहाजा भाजपा के कार्यकर्ता जोर-जोर से प्रचार में जुटे हुए हैं वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अपने वार्ड में लगातार इसी तरह से जनता के बीच जाकर उनसे भाजपा प्रत्याशी के लिए समर्थन मांग रहे हैं तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल्याणकारी योजनाएं और सबका साथ सबका विकास के मंत्र के तहत किए गए 10 सालों में देश की उन्नति के लिए हुए विभिन्न प्रयासों से भी जनता को रूबरू कराया जा रहा है ।

वार्ड पार्षद के इस सघन दौरे को अच्छा जान प्रतिशत भी मिल रहा है और भाजपा के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग भी सामने आ रहे हैं क्योंकि चुनाव प्रचार को अब बहुत ही काम दिन बचा है ऐसी में उम्मीद है कि भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू जनता के बीच एक बार फिर पहुंच कर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने अपील भी करेंगे
