
लोकसभा चुनाव हेतु आचार संहिता की घोषणा तथा प्रत्याशियों द्वारा नामांकन प्रक्रिया पूर्ण किए जाने के पश्चात सभी राजनीतिक दल के द्वारा चुनाव प्रचार-प्रसार की गति तीव्र हो चुकी है। सभी दल टीवी के स्टार प्रचारक अपने-अपने दलों के प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार हेतु मैदान में उतर आए है। इसी कड़ी में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव का आगमन बिलासपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी तोखन साहू के समर्थन में चुनाव प्रचार हेतु वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव के निवास स्थान में बैठक कार्यक्रम में सम्मिलित होने उपस्थित हुए। उन्होंने क्षेत्र का जायजा लेते हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में लड़े जा रहे लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली NDA गठबंधन को 400 से ज्यादा सीटें प्राप्त होगी।

उन्होंने बताया की केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक जाति, धर्म, समुदाय के अंतिम पायदान में खड़े लोगों को बिना भेदभाव किए प्राप्त हुआ है इसलिए जनता मोदी सरकार से पूर्णतः संतुष्ट है श्री तोखन साहू के पक्ष में बैठक को संबोधित करते हुए बताया की वे एक कर्मठ, ईमानदार और स्वच्छ छवि वाले नेताओं में से है साथ ही क्षेत्र में चल रहे प्रचार-प्रसार का जायजा लेते हुए क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की सराहना की। उन्होंने वार्ड के पार्षद द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्य के लिए बधाई देते हुए बताया कि बिलासपुर से दूर राजनांदगांव क्षेत्र में रहने के बावजूद सोसल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम के माध्यम से आपके द्वारा अपने वार्ड में लगातार जो विकास कार्य कराए जा रहे है

उसकी सूचना प्राप्त होते रहती है। जनता के लिए आगे भी इसी प्रकार से विकास कार्य करते हुए मोदीजी के विकसित भारत के सपने को साकार करने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रदेश स्काउट गाइड के आयुक्त सोमनाथ यादव ने भी अपने संबोधन में देवरीखुर्द के भाजपा कार्यकर्ताओं को तोखन साहू को जिताकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित किया साथ ही पार्षद लक्ष्मी यादव ने देवरीखुर्द के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाने हेतु राष्ट्र हित में पूरे समर्पित भाव से कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित तिफरा क्षेत्र से नीरज यादव ने भाजपा पार्षद लक्ष्मी यादव द्वारा वार्ड में किए जा रहे विकास कार्य को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सराहा

इस महत्त्वपूर्ण बैठक में श्रवण यादव परमेश्वर यादव, सुनील सिंह, अजय रजक, मनहरन यादव, नरेंद्र यादव, ईश्वर यादव, परमेश्वर यादव, मुकेश यादव, लालू यादव, लक्ष्मण यादव, चूड़ामनी यादव, सैलेंश यादव, राजा, लोकेश, फागु यादव, राजा यादव, संजय देवांगन, राजेश निर्मलकर, शुभम यादव, शुभम विश्वकर्मा, डब्बू रजक, जीतू यादव, सतीश यादव, विजय यादव, किशन देवांगन, सोमू साहू तथा वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
पूर्व सांसद माननीय मधुसूदन यादव जी लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में प्रचार करने भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने पहुंचे हमारे निवास देवरी खुर्द