
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 2 री नेशनल ओपेन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 18.10.2024 से 20.10.2024 तक हरियाणा एग्रिकल्चर यूनिवरसिटि मे आयोजित किया जाएगा । इस प्रतियोगिता मे 35 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पुरुष/महिला खिलाड़ी अलग – अलग 14 आयु समूहों मे भाग ले सकते है, जिसमे 35 से 39 वर्ष, 40 से 44 वर्ष, 45 से 49 वर्ष, 50 से 54 वर्ष, 55 से 59 वर्ष, 60 से 64 वर्ष, 65 से 69 वर्ष, 70 से 74 वर्ष, 75 से 79 वर्ष, 80 से 84 वर्ष, 85 से 89 वर्ष, 90 से 94 वर्ष, 95 से 99 वर्ष एवं 100 वर्ष से अधिक आदि आयु वर्ग है । वही सभी आयु वर्ग मे 100 मी., 200 मी॰, 400 मी॰, 800 मी॰, 1500 मी॰, 5000 मी॰, 3000 मी॰ स्टीपल चेस, 2000 मी॰ स्टीपल चेस, 80 मी॰ हर्ड्ल्स, 200 मी॰ हर्ड्ल्स, 400 मी॰ हर्ड्ल्स, ऊंची कूद, लंबी कूद, पोल वाल्ट, शॉटपुट, तवा फेक, तारगोला फेक, भालाफेक, 5000 मी॰ रेस वॉक आदि इवैंट होगा ।

इस राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ द्वारा अक्टूबर 2024 मे राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता करवाया जाएगा । उपरोक्त प्रतियोगिता के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का UID होना आवश्यक होगा । यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं सह. सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दी ।