
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा इंडियन ग्रांड प्रिक्स सिरीज़ का आयोजन अलग – अलग स्थानो और दिनांक मे हर साल किया जा है । इस साल इंडियन ग्रांड प्रिक्स सिरीज़ की शुरुआत इंडियन ग्रांड प्रिक्स – 1 जो 30 अप्रैल 2024 को कांटीरवा स्टेडियम, बेंगलोर (NEB) से हो गया है । वही इंडियन ग्रांड प्रिक्स – 2 जो 30 मई 2024 को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम चेन्नई (तमिलनायडू) मे आयोजित होगा । इंडियन ग्रांड प्रिक्स – 3 जो 12 जून 2024 को कांटीरवा स्टेडियम, बेंगलोर (NEB) मे होगा एवं इंडियन ग्रांड प्रिक्स – 4 जो 15 जुलाई 2024 पटियाला मे आयोजित होगा । इंडियन ग्रांड प्रिक्स सिरीज़ सीनियर (महिला/पुरुष) अथवा 18 वर्ष से अधिक आयु वाले बालक/बालिका इस प्रतियोगिता मे भाग ले सकते है

जिसमे 100 मी., 200 मी॰, 400 मी॰, 800 मी॰, 1500 मी॰, 5000 मी॰, 3000 मी॰ स्टीपल चेस, 400 मी॰ हर्ड्ल्स, ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉटपुट, भालाफेक, आदि इवैंट होगा । उपरोक्त प्रतियोगिता मे एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा दिये गए स्टैंडर्ड के आधार पर पिछले तीन साल के नेशनल इवैंट या स्टेट इवैंट मे एलेक्ट्रोनिक पद्धति के द्वारा रिकॉर्ड किए गए नतिगो के आधार पर AFI के वैबसाइट मे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है । उपरोक्त प्रतियोगिता के लिए AFI – UID होना अनिवार्य है, AFI – UID के बिना एंट्री नहीं हो पाएगा । यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं सह. सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दी ।
