युनुस मेनन रतनपुर


वनमण्डल बलोदाबाजार, जांजगीर चांपा और राज्य स्तरीय उड़नदस्ता की संयुक्त कार्यवाही
वन विभाग की बड़ी कार्यवाही
*2 बैंड सॉ ,2ट्रॉली ,2 आधुनिक रेंदा मशीन ,xenon pickup वाहन एवम सागौन साल बीजा एवम अन्य प्रतिबंधित प्रजाति से निर्मित लगभग 50 लाख मूल्य के मशीनरी और लकड़ी ज़ब्त l

जांजगीर चांपा वनमण्डल के अंतर्गत शक्ति वन परिक्षेत्र में अवैध रूपसे संचालित दो आरा मिल और फर्नीचर मार्ट में हुई कार्यवाही।
शक्ति – अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर रायपुर CCF श्री राजू अगासिमनी , बिलासपुर CCF श्री प्रभात मिश्रा जी के निर्देशन में बलोदाबाजार वनमंडलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल ,जांजगीर चांपा वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पांडे एवम प्रशिक्षु आईएफएस  अक्षय दिनकर भोसले अधिकारी त्रय द्वारा सतत, सघन, गहराई से उक्त सूचना की जांच करने पर सागौन तस्करी के बड़े गिरोह की जानकारी हुई है।


आज दिनांक 09/05/2024 को की गई कार्यवाही में शक्ति परिक्षेत्र के अंतर्गत घोघरी एवम खैर ग्राम अंतर्गत खीर प्रसाद चंद्रा एवम रेशम लाल पटेल द्वारा अवैध रूप से संचालित आरा मिल को सील कर सामग्री जप्त कर ली गई है । इसी कड़ी में ग्राम खैर में खीर प्रसाद चंद्रा द्वारा स्वयं के घर में अवैध रूप से फर्नीचर मार्ट का संचालन किया जा रहा था। संयुक्त टीम द्वारा दबिश देने पर अवैध सागोन साल बीजा से निर्मित एवम निर्माणाधीन दीवान ,दरवाजे ,सोफे ,डाइनिंग , एवम मशीनें जप्त की गई है।

उक्त संयुक्त कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी उड़नदस्ता संदीप सिंह, परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान सुनीत साहू एवं अन्य कर्मचारी द्वारा विशेष सहयोग प्रदाय किया गया l

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *