युनुस मेनन रतनपुर

बिलासपुर। भाजपा नेता रोहनी बैसवाडे ने नवधा रामायण आयोजनकर्ताओ और नेताओं की फोटो को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है जिससे आक्रोशित लोगों ने रतनपुर थाने का घेराव करते हुए इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।इसके साथ ही सोशल मीडिया पोस्ट पर भाजपा मंडल महामंत्री रतनपुर ने टिप्पणी करते हुए अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया जिसके बाद नवधा रामायण के आयोजन करता और स्थानीय लोग इसके प्रति नाराजगी जाहिर की।

दरअसल रतनपुर के कन्हैया पर में नवधा रामायण में शामिल होने कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव, बीजेपी पार्षद हकीम मोहम्मद ,महंत दिव्याकांत दास और नगर पालिका उपाध्यक्ष कन्हैया यादव के साथ काफी संख्या में लोग रामायण स्थल पहुंचे थे जहां नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे नेताओं के फोटो पर भाजपा नेता रोहिणी बैसवाडे ने कविता के साथ भड़काऊ और अशोभनीय टिप्पणी की। जिससे समिति और मोहल्ले के लोगों में गहरी नाराजगी देखी गई और सभी गुरुवार रात को ही रतनपुर थाना पहुंच गए

इसके बाद लोगों ने भाजपा नेता के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की यह भी बताया जा रहा है कि भाजपा मंडल महामंत्री रोहिणी बैसवाडे पहले भी इस तरह के भड़काऊ पोस्ट कर चुका है जिसकी शिकायत भी की गई है लेकिन न जाने क्यों पुलिस इस व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती जिसके कारण इसके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं