छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बिलासपुर अपना दूसरा मैच रायपुर के आरडीसीए मैदान में बीएसपी के मध्य खेलने उतरी है जिसमें बिलासपुर में दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक सात विकेट के नुकसान पर 391 बना लिए थे आज दिनांक 20 में को बिलासपुर में अपनी पारी को आगे बढ़ते हुए धनंजय नायक के शानदार शतकीय परी की बदौलत 99.4 ओवर 451 रनों की विशाल स्कोर खड़ा किया।

जिसमें धनंजय नायक ने शानदार शतक बनाते हुए 130 गेंदों में 4 छक्के और 17 चौकों की मदद से 122 रन बनाए। रिषभ शर्मा ने 20 रनो का योगदान दिया।

बीएसपी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आलोक कुमार विधान जैन और मयंक साहू को एक एक विकेट प्राप्त किए।
बिलासपुर ने पहली पारी में 170 रनो की बढ़त बना ली।

इसके पश्चात बीएसपी ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए 75 ओवर में 8 विकेट खोकर 211 रन बना लिए है।

जिसमें जसविंदर सिंह गिल ने 64 रन बनाए,आलोक कुमार नाबाद 29 रनो पर खेल रहे है नितांत सिंह ने 27 रन अर्पित वर्मा ने 24 रनो का योगदान दिया।

बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते ओम वैष्णव और धनंजय नायक ने तीन तीन विकेट प्राप्त किए और मयंक सोनकर ने एक विकेट प्राप्त किया।

बीएसपी ने अब तक 41 रनो की बढ़त बना ली है।

मैच के निर्णायक विकास भट्ट और उदित बक्सी स्कोरर मनोज तिवारी, ऑब्जर्वर नवीन श्रीवास्तव टीम के कोच सुशांत शुक्ला है।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *