
छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के द्वारा 19वी यूथ नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 दिनाक 15.06.2024 से 17.06.2024 तक बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) मे आयोजित किया जाना है । जिसके आयोजन की तैयारी ज़ोर शोर से चल रहा है । छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री जी एस बाम्बरा जी के दिशानिर्देश मे दिनांक 08.05.2024 को रेल्वे ग्राउंड बिलासपुर मे बैठक किया गया, जिसमे 19वी यूथ नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन हेतु आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ॰ संजय अलंग जी संभाग आयुक्त बिलासपुर को बनाए जाने पर सहमति हुआ । दिनांक 17.05.2024 को आयोजन समिति के सदस्यो ने डॉ॰ संजय अलंग जी संभाग आयुक्त बिलासपुर से 19वी राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 के विषय मे चर्चा हेतु सौजन्य भेट किए और आयोजन समिति के अध्यक्ष हेतु उनकी सहमति भी लिया गया । इस प्रतियोगिता मे देश के सभी राज्यो एवं अन्य इकाई से लगभग 1130 (बालक एवं बालिका) खिलाड़ी, प्रशिक्षक, प्रबंधक, तकनीकी अधिकारी एवं आयोजनकर्ता भाग लेंगे । इस मुलाक़ात मे छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष श्री सुशील मिश्रा, महासचिव श्री अमरनाथ सिंह, सुभाष कुमार, टी॰ रमेश बाबू, के॰ श्रीनु, दीपक साहू, विक्रम साहू एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे । यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं सह. सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दी ।
