युनुस मेनन रतनपुर

रतनपुर,,,,,,,,बेलतरा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा में अज्ञात चोरो ने बैंक के शटर को तोड़ कर अंदर घुस चोरी का प्रयास किया गया है। जिसकी सूचना के बाद बिलासपुर एएसपी अर्चना झा डाग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच आगे की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलतरा के सर्विस रोड में स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा है जहाँ सोमवार को हितग्राहियों को लेनदेन कर शाम को बंद कर बैंक मैनेजर अपने घर चला गया था। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने देखा की इतनी सुबह से बैंक क्यों खुला हुआ है जब पास जाकर देखा तो पता चला की बैंक के बाहरी हिस्से में लगे शटर के कुंदा को उखाड़ दिया गया है। जिससे किसी अज्ञात लोगो द्वारा चोरी करना प्रतीत हो रहा था जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की तो पता चला की बीती रात 2 अज्ञात संदेही दिखाई दे रहे है जो सामने का शटर तोड़ अंदर प्रवेश किए है।


अंदर रखे लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया गया है लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाए है। वही बैंक में लगे कंप्यूटर सिस्टम को भी तोड़फोड़ किया गया है और सर्वर राऊटर भी गायब है। घटना की सूचना पर ग्रामीण एएसपी अर्चना झा मौके पर पहुँच गई जिसके बाद डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर आगे की जांच की जा रही है। फ़िलहाल चोरो के द्वारा भारी नुकसान बैंक में किया गया है, लेकिन कैश की चोरी नही हुई है। वही बेलतरा के ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिनों पहले एक ज्वेलरी शॉप में भी 3 अज्ञात चोरों ने इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें अब तक आरोपियों के बारे में कुछ पता नही चल पाया है,

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *