
छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री जी एस बाम्बरा जी ने 19वी यूथ नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 के आयोजन के विषय मे पूर्ण तैयारी हेतु आज रायपुर मे छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक किए । 19वी यूथ नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 दिनाक 15.06.2024 से 17.06.2024 तक बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) मे आयोजित किया जाना है । इस आयोजन की तैयारी का सम्पूर्ण रूप – रेखा तैयार किया गया और आयोजन से जुड़े सभी विषयों पर चर्चा हुआ एवं बैठक मे प्रतियोगिता के तैयारी जैसे भोजन, आवास, टेंट, बैनर, यातायात इत्यादि मुख्य बिन्दु था । इस प्रतियोगिता मे लगभग 1150 खिलाड़ी, प्रशिक्षक, प्रबंधक एवं तकनीकी अधिकारी आदि भाग लेंगे । इस बैठक मे छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री जी एस बाम्बरा जी, वरि. उपाध्यक्ष डी॰ सुरेश क्रिस्टोफर, महासचिव श्री अमरनाथ सिंह, वरि. सयुक्त महासचिव श्री रविशंकर धनगर, सयुक्त सचिव जी॰ रवि राजा, प्रशिक्षक एवं सेलेक्टर श्री दिनेश कुमार तांडी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे । यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं सयुक्त सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दी ।