छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय यूथ एथलेटिक्स चयन (trials) प्रक्रिया का आयोजन स्वामी विवेकानंद एथलेटिक्स स्टेडियम कोटा, रायपुर मे दिनाक 26.05.2024 को किया जाएगा I यह चयन प्रकिया छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री जी॰ एस॰ बाम्बरा जी के आदेशानुसार आयोजित किया जा रहा है । जिसमे 100 मी., 200 मी॰, 400 मी॰, 1000 मी॰, बाधा दौड़ , ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉटपुट, भालाफेक, तवा फेक, 5000 मी RW आदि इवैंट (बालक/बालिका) होगा । इस प्रतियोगिता मे AFI के मापदंडो के आधार पर छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ कि चयन समिति द्वारा चयनित खिलाडी 19 वी नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 बिलासपुर (छत्तीसगढ़) मे भाग लेंगे। यह चयन (trials) प्रक्रिया छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री जी॰ एस॰ बाम्बरा के उपस्थिती मे आयोजित हुआ I इस चयन (trials) प्रक्रिया के आयोजन सचिव श्री रविशंकर धनगर होंगे, वही चयनकर्ता श्री रविशंकर धनगर, श्री अनिरुद्ध, श्री दिनेश कुमार तांडी और श्री अरुण कुमार पाल थे और तकनीकी अधिकारी के रूप मे डॉ॰ मेजर सिंह,रवीद्र कुमार देशमुख, शिव कुमार, कु. भारती सोनकर, तुलसी राम साहू, गुरमीत सिंह अठवाल, दीपक कुमार साहू, के॰ श्रीनु, आशीष जायसवाल, कु॰ सोनी, एवं हिमांशु चंद्राकार आदि उपस्थित रहेंगे । यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं सयुक्त सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दी ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *