
एमओयू के अंतर्गत ट्राई यूनिवर्सिटी की अवधारणा को साकार करने हेतू बैठक अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के भूतल के कॉन्फेंस में 12 बजे आयोजित की गई आदरणीय कुलपति महोदय प्रोफेसर अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई (अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छतीसगढ़) ट्राई यूनिवर्सिटी की अवधारणा को मूर्तरूप प्रदान करने के लिए सम्मानिय प्रोफेसर ललित प्रकाश पटेरिया , माननीय कुलपति शहिद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यलाय , रायगढ़ (छ. ग.) तथा सम्मानिया प्रोफेसर अशोक सिंह , माननीय कुलपति , संत गहिरा गुरु विश्वविद्यलाय , सरगुजा (छ. ग.) के साथ बैठक हुई जिनमे तीनो विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने निर्णय लिया की तीनो विश्वविद्यालय मिलकर सहयोगात्मक शोध परियोजना, अनुसंधान पत्र, राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय सेमीनार, सम्मेलन, खेलकूद गतिविधि, एनएसएस गतिविधि, शोध प्रकाशन आदि कार्य साथ मिलकर किए जाने की अनुशंसा की गई ।
इस कार्यक्रम के आदरणीय अतिथि माननीय कुलपति रायगढ़ विश्वविद्यालय एवम कुलपति सरगुजा विश्वविद्यालय रहे तथा प्रोफेसर एडीएन बाजपेई कुलपति अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

उक्त कार्यक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति एवम् कुल सचिव के सफल निर्देश एवम् मार्गदर्शन में समझौता ज्ञापन परकोष्ठ समन्वयक श्री यशवंत कुमार पटेल ने सम्पन्न कराया । संबंधित कार्क्रम में तीनो विश्वविद्यालय के कुलपतियों एवम् शिक्षकगण , अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे । सत्र को सम्बोधित करते हुवे प्रोफेसर ललित प्रकाश पटेरिया एवम् प्रोफेसर अशोक सिंह ने इसे दूरगामी पहल और नवाचार बतलाते हुवे साथ मिलकर कार्य करने पर जोर दिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई ने जोर देते हुवे कहा तीनो विश्वविद्यालय के शिक्षक गण एवम् छात्रा छात्राओं के आदान प्रदान कर के विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां , अनुसंधान कार्यक्रम एवम् प्रशासकीय कार्य किए जाने पर जोर दिया, कार्यक्रम का संचालन श्री यशवंत कुमार पटेल द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन परीक्षा नियंत्रक श्री डॉ. तरूण धर दिवान द्वारा दिया गया, कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री शैलेन्द्र दुबे, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर एच.एस. होता, डॉ कलाधर, डॉ मनोज सिन्हा, डॉ. हामिद अब्दुल्लाह, डॉ प्रमोद तिवारी, श्री जितेन्द्र कुमार, डॉ पूजा पांडे, डॉ एच. एस. टोंडे, डॉ सीमा बिलोरकर, श्री चंद्रप्रकाश श्रीवास, आदि उपस्थित थे , इस कार्यक्रम के पश्चात तीनो माननीय कुलपतियों द्वारा पौधा रोपण भी किया गया

विश्वविद्यालय के कुलपति अचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई ने तीनों यूनिवर्सिटी के संयुक्त यूनिवर्सिटी के रूप मे कार्य करने से रिसर्च के क्षेत्र में तीनों विश्वविद्यालय एक साथ मिलकर काम करेंगे जिससे कि विश्वविद्यालय को सजा फायदा मिलेगा। साथ में संसाधनों को उचित उपयोग होंगा,रिसर्च प्रोजेक्ट भी एक साथ लिया जा सकता है। इसके साथ योग के विशेषज्ञों के का फ़ायदा भी विश्वविद्यालय को मिलेगा,सेमिनार कॉन्फ्रेंस एवं कार्यशाला में भी तीनों विश्वविद्यालय साथ मिलकर कार्य कर सकेंगे। इससे की एक प्रोग्राम में तीनों विश्वविद्यालय को फायदा मिलेगा। साथ ही इकोनामी और सोशल इकोनामी तीनों विश्वविद्यालय के अलग-अलग हैं और उनकी समस्याएं भी अलग-अलग है। उनको मिलकर साझा रूप से विश्वविद्यालय हल कर पाएंगे एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अंतर्गत शिक्षा के बेहतरी के लिए तीनों विश्वविद्यालय आपस मे मिलकर कार्य कर सकेंगे।ऐसी चीजों में तीनों विश्वविद्यालय का साझा प्रयास रहेगा जिससे कि बेहतर परिणाम आ पाएंगे।

ट्राई यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. तरुण धर दीवान ने कहा संसाधनों के व्यापक उपयोग से राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने एवं प्रचार प्रसार के साथ,रिसर्च,योग, खेल सभी क्षेत्र मे छत्तीसगढ़ प्रदेश के विद्यार्थी एवं प्राध्यापक सभी को फायदा मिलेगा
प्रोफेसर अशोक सिंह संत गाहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्लानिंग के साथ जुड़ रहे हैं जिससे कि ट्राइबल क्षेत्र में जो विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं वह भी रिसर्च और उत्कृष्ट शिक्षा के साथ कॉन्फ्रेंस,कार्यशाला और अन्य योग्यताओं और विशेषणों का उन्हें फायदा मिलेगा।
शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित प्रकाश पटेरिया ने कहा कि संसाधनों का सामूहिक उपयोग एवं विशेषज्ञ से तीनों विश्वविद्यालय को सभी क्षेत्र मे लाभ होंगा दूरगामी इसके परिणाम बहुत ही अच्छे होंगे, साथ में ट्राई यूनिवर्सिटी में नीति निर्माण से लेकर छत्तीसगढ़ के बड़े क्षेत्र के विद्यार्थी एवं प्राध्यापक सभी को लाभ होगा। इस दिशा में कार्य करना बहुत ही प्रभावी रहेगा।