
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें बिलासपुर अपना दूसरा मैच भिलाई के कल्याण कॉलेज में कोरबा के मध्य खेलने उतरी है

जिसमें बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाकर आउट हो गई थीं और कोरबा ने पहले दिन की समाप्ति पर 7 विकेट पर 101 रन बना लिए थे

आज दिनांक 22 मई को दूसरे दिन का खेल खेलते हुए 66.6 ओवर में 166 रन बनाकर आउट हो गई।
कोरबा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए यश दिवाकर ने 29 रन हर्ष अग्रवाल 18 रन रणवीर सिन्हा ने 15 रनो का योगदान दिया।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुऐ शैवाल सरकार 3 विकेट आयनवीर सिंह भाटिया और सागर सिंह को दो दो विकेट प्राप्त हुए।
बिलासपुर ने पहली पारी में 39 रनो की बढ़त बना ली।

इसके पश्चात बिलासपुर ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक 61 ओवर में 5 विकेट खोकर 279 रन बना लिए है और 318 रनो की बढ़त बना ली है।
बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रणवीर चड्ढा ने 79 रनो का योगदान दिया पियूष चंद्रा ने 52 रन बनाए।
गुणवंत अवस्थी ने नाबाद 52 रनो पर और कप्तान आर्यन सिंह नाबाद 43 रनों पर खेल रहे हैं

कोरबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए यश दिवाकर 2 विकेट हर्ष अग्रवाल और आर्यन गुप्ता को एक एक विकेट प्राप्त किए
कल दिनांक 23 मई को तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा
मैच के निर्णायक राना प्रताप सिंह और हरप्रीत सिंह सिलेक्ट प्रमोद करमाकर स्कोरर नंद गीरिश टीम के कोच मोइन मिर्जा और आयुष दीक्षित है।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।
