
बिलासपुर. नगर विकास की बड़ी जिम्मेदारी नगर निगम की होती है लेकिन जब खुद ही कार्यालय बादल हो तो फिर शहर के विकास की तो कल्पना करना बेमानी ही लगता है कुछ यही हालत हो गई है बिलासपुर में नगर निगम की प्रतिदिन बड़ी संख्या में यहां शहर वासी अपने कार्य को करने के लिए पहुंचते हैं क्योंकि नगर निगम की बिल्डिंग तीन मंजिला है इसके लिए यहां लिफ्ट लगाई गई है लेकिन शहर के नगर निगम कार्यालय का लिफ्ट आए दिन बंद रहने की वजह से बुजुर्गो को काफी असुविधा होती है,। लगातार इस दिशा में अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के बाद भी न जाने क्यों निगम के अधिकारी इसे ठीक करणी चेहरा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई और अगर या लिफ्ट बन भी जाती है तो कुछ दिनों में वापस खराब हो जाती है जिससे इसका फायदा निगम के दफ्तर में आने वाले लोग नहीं उठा पाए और उन्हें सीधी से चढ़कर कार्यालय के कक्ष तक पहुंचाना पड़ता है।

पिछले कई दिनों से नगर निगम का या लिफ्ट बंद पड़ा है लेकिन नगर निगम के अधिकारियों को चाहिए कि बंद लिफ्ट को शुरू करने पहन नहीं कर रहे हैं ऐसे में लिफ्ट की निरंतर मॉनिटरिंग के लिए एक कर्मचारियों को तैनात करने की आवश्यकता है जिससे यह सुविधा यहां पहुंचने वाले लोगों को मिल सके क्योंकि नगर निगम में बुनियादी सुविधाओं के साथ हर वर्ग के लोग यहां छोटे-छोटे काम को लेकर पहुंचते हैं चाहे वह जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना हो संपत्ति कर समेकित कर का टैक्स पटना हो पानी बिल जमा करना हो या फिर अन्य कर इन सभी को लेकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग निगम के दफ्तर में पहुंचते हैं ऐसे में लिफ्ट बंद होने से कई लोग निगम के प्रति आक्रोश जाहिर कर लौट जाते हैं लेकिन निगम के अधिकारियों के इसे दरकिनार कर देते हैं अब मांग हो रही है की लिफ्ट को तैयार किया जाए जिससे सुविधा लोगों को मिल सके तो वहीं दूसरी ओर नगर निगम ने स्मार्ट सिटी ऑफिस के लिए भी एक लिफ्ट लगाया है वहां लेफ्ट हर समय यथावत रहता है जो दर्शाता है कि एक ही कार्यालय में दो तरह का व्यवहार किया जा रहा है