खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा कोटा ब्लॉक के ग्राम शिवतराई में संचालित गैर-आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण उपकेन्द्र में नए खिलाड़ियों के प्रवेश हेतु चयन ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। उक्त चयन ट्रायल 26 मई 2024 को सवेरे 7 बजे से तीरंदाजी प्रशिक्षण उपकेन्द्र शिवतराई में आयोजित होगा। चयन ट्रायल में खिलाड़ियों का मोटर एबिलिटी टेस्ट एवं कौशल परीक्षण लिया जाएगा।


खेल अधिकारी श्री एक्का ने बताया कि चयन ट्रायल में 13 से 17 वर्ष के बालक-बालिका खिलाड़ियों को ही शामिल किया जाएगा। अर्थात् दिनांक 1 अप्रैल 2024 को खिलाड़ियों की आयु 13 वर्ष से कम एवं 17 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। चयन ट्रायल में भाग लेने हेतु इच्छुक खिलाड़ी चयन स्थल पर निर्धारित तिथि एवं समय पर जन्म प्रमाण-पत्र की छायाप्रति के साथ अपना पंजीयन करा सकते हैं। चयन परीक्षण में खिलाड़ियों की खेल की प्रति रूचि, अनुशासन, सम्बद्धता, खेल कौशल एवं शारीरिक दक्षता आदि के संबंध में चयन समिति द्वारा आंकलन किया जाएगा तथा मोटर एबिलिटी टेस्ट एवं कौशल परीक्षण में प्राप्तांक के आधार पर तीरंदाजी प्रशिक्षण उपकेन्द्र में प्रवेश दिया जा सकेगा।

गैर-आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण उपकेन्द्र शिवतराई में प्रवेश लेने वाले खिलाड़ियों को अकादमी संचालन नियम 2014 अनुसार बीमा, चिकित्सा व्यय, खेल सामग्री एवं उपकरण, प्रतियोगिता के दौरान यात्रा व्यय, स्वल्पाहार भत्ता, एकरूप परिधान, विशिष्ट व एडवांस प्रशिक्षण, मासिक खेलवृत्ति की सुविधाएं दी जाएंगी। अतः तीरंदाजी खेल में विशेष रूचि रखने वाले खिलाड़ी जो उक्त गैर-आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक हों, वे दिनांक 26 मई को प्रातः 7 बजे तक ग्राम शिवतराई में संचालित तीरंदाजी प्रशिक्षण उपकेन्द्र में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपना पंजीयन सुनिश्चित करावें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *