
जीपीएम जिले के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गुरुकुल में होगी मतगणना, सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों एवं एसएसबी के जवानों की पुलिस अधीक्षक ने की ब्रीफिंग
ब्रीफिंग में बताया गया मतगणना कर्मचारियों और प्रत्याशियों के अभिकर्ता क्या ला सकते हैं और क्या नहीं

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तारतम्य में जिले के गुरुकुल स्थित स्ट्रांग रूम में कोरबा लोकसभा के मरवाही विधानसभा के वोटों की गिनती दिनांक 4/6/2024 को प्रातः 8:00 बजे से किया जाना है। इस हेतु सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आज कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा ब्रीफिंग किया गया दिनांक 4 जून 2024 को सेमरा से लेकर रानी दुर्गावती तिराहा तक उक्त मार्ग आम लोगों के लिए वाहन से आवगमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा। पेंड्रा से गौरेला आने जाने के लिए न्यायालय वाला रोड आम जनता के लिए वाहन से आवगमन हेतु उपलब्ध रहेगा। मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, इस हेतु मतगणना एजेंट व मीडिया कर्मियों के लिए प्रथक से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही सभी मतगणना में लगे कर्मियों, अभिकर्ताओं इत्यादि हेतु सुनिश्चित किया गया है कि निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी पहचान पत्र सभी साथ लेकर आएं। मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, टैब, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, बीड़ी सिगरेट गुटखा, नुकीली सामाग्री और ज्वलनशील सामाग्री माचिस लाइटर इत्यादि प्रतिबंधित किया गया है।

प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट के लिए जिला अस्पताल के सामने प्रवेश द्वार निर्धारित किया गया है। मीडिया कर्मियों के लिए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से एंट्री और बैठक व्यवस्था की गई है। मतगणना के दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा थ्री लेयर में की गई है जिसमे एसएसबी और जिला पुलिस बल के जवान अलग अलग लेयर पर सुरक्षा के लिहाज से तैनात किए जा रहे हैं। आज हुए मतगणना के पूर्व स्थल निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा पुलिस के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी निष्पादन की जानकारी दी गई और सभी को मुस्तैदी से ड्यूटी करने की समझाइश दी गई।
ब्रीफिंग दौरान जिला जीपीएम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीएम अमित बेक और डिप्टी डीईओ आनंद रूप तिवारी ,एसडीओपी, थाना प्रभारी समेत सुरक्षा में लगे जिला बल और एसएसबी के जवान सम्मिलित रहे।

