
♦️ ⚡⚡
♦️ आरोपी आयुष काले अपने अन्य 3 साथियो के साथ षडयंत्र कर ढाबा संचालक पर किया था प्राणघातक हमला
♦️ आपराधिक षड्यंत्र करने व रेकी करने में प्रयुक्त सेल्टोस कार जप्त
♦️ अन्य तीन आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारी, घटना कारित कर सभी 4 आरोपी हुये थे फरार
नाम आरोपी- 1. आयुष काले उर्फ सीबू पिता चंद्रशेखर राव उम्र 29 वर्ष निवासी नेचर सिटी थाना सकरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) रात्रि में ग्लोरी परिवार ढाबा ग्राम गतौरी के संचालक लवकेश भोसले उर्फ लवी पर अज्ञात व्यक्ति द्धारा प्राणघातक हमला किया गया था।आहत की गंभीर स्थिति को देखते हुये तत्काल डाक्टरी मुलाहिजा कर अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रयास करने के मामले मे थाना कोनी में अपराध पंजीबद्ध किया गया। सायबर सेल एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार मुख्य आरोपी आयुष काले के भिलाई नेहरू नगर मे छुपे होने की सूचना पर थाना कोनी पुलिस से तत्काल टीम रवाना किया गया। जिसे भिलाई से हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर बताया कि माह नवंबर 2023 मे तुलजा भवानी मे जगराता कार्यक्रम के दौरान आहत से झगडा विवाद हुआ था। उसी रंजिश को लेकर आहत पर प्राणघातक हमला करने की योजना बनाये थे। बिलासपुर एवं भिलाई के अन्य तीन साथियो के साथ मिलकर योजना बनाकर घटना दिनांक 30.05.2024 रात्रि मे एक आरोपी से धारदार हथियार से हमला करवाए है। अन्य तीन साथी फरार है जिनकी गिरफ्तारी हेतू हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। ।
रात्रि में ग्लोरी परिवार ढाबा ग्राम गतौरी के संचालक लवकेश भोसले उर्फ लवी पर अज्ञात व्यक्ति द्धारा प्राणघातक हमला किया गया था।आहत की गंभीर स्थिति को देखते हुये तत्काल डाक्टरी मुलाहिजा कर अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रयास करने के मामले मे थाना कोनी में अपराध पंजीबद्ध किया गया। सायबर सेल एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार मुख्य आरोपी आयुष काले के भिलाई नेहरू नगर मे छुपे होने की सूचना पर थाना कोनी पुलिस से तत्काल टीम रवाना किया गया। जिसे भिलाई से हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर बताया कि माह नवंबर 2023 मे तुलजा भवानी मे जगराता कार्यक्रम के दौरान आहत से झगडा विवाद हुआ था। उसी रंजिश को लेकर आहत पर प्राणघातक हमला करने की योजना बनाये थे। बिलासपुर एवं भिलाई के अन्य तीन साथियो के साथ मिलकर योजना बनाकर घटना दिनांक 30.05.2024 रात्रि मे एक आरोपी से धारदार हथियार से हमला करवाए है। अन्य तीन साथी फरार है जिनकी गिरफ्तारी हेतू हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। ।
