चुनाव परिणाम वैसे तो भाजपा के मुताबिक़ नहीं रहा पर,एनडीए सरकार बनाने के जादुई आँकड़े को छू लेने में कामयाब रही । भाजपा ने जहाँ अच्छा प्रदर्शन किया उसमे से छत्तीसगढ़ भी प्रमुख रूप से शामिल है ११ में से १० सीटो पर विजय प्राप्त की, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र एकमात्र लोकसभा सीट रहा जहाँ पार्टी ने प्रत्याशी रिपीट किया और यहाँ विजय बघेल पार्टी के विश्वास पर खरे उतरे और लगभग साढ़े चार लाख मतों से फ़तह हंसिल की,

बिलासपुर से भाजपा नगर उपाध्यक्ष तामेश कश्यप अपने साथियों रामकुमार सेठी, विशाल सिंह, अतुल अवस्थी, आयुष महता के साथ नवनिर्वाचित सांसद महोदय से मुलाक़ात की व इस ज़ोरदार जीत के लिए बधाई दी,श्री बघेल के करीबी माने जाने वाले तामेश ने इस दौरान बताया कि दुर्ग ही नहीं वरण पूरे राज्य में श्री बघेल सक्रिय हैं व भाजपा के विचारधारा विकास को लगातार गति प्रदान कर रहे है, सभी को विजय बघेल जी पर विश्वास है व इसी प्रकार से जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिलता रहेगा ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *