लोकतंत्र के महापर्व कहे जाने वाले विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के लोकसभा चुनाव की गिनती दिन मंगलवार को पूर्ण हुआ, जिसका इंतजार न केवल भारत के लोग को अपितु पूरा विश्व कर रहा था। भारत देश की जनता ने इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताते हुए उन्हें लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में चुना है जो अपने आप में एक रीकॉर्ड है जो पिछले 62 वर्षों में नहीं टूटा था उसे नरेंद्र मोदी के लिए जनता ने कर दिखया। हालांकि 2014 और 2019 की तरह भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया किंतु NDA के घटक दलों को मिलाकर बहुमत का आंकड़ा पार गई है। छत्तीसगढ़ की बात करें तो इस बार भी लगातार तीसरी बार प्रदेश की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया और कुल 11 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज कराई।

कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को छत्तीसगढ़ में इस बार हार का मुंह देखना पड़ा है जिसमें सबसे प्रमुख नाम छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का है। अपने क्षेत्र बिलासपुर की बात करें तो यहां पर भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी  तोखन साहू को बिलासपुर की जनता का भरपूर प्यार मिला है जिसके कारण उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र यादव को एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया है। वोटों की गिनती के समय विभिन्न चैनलों द्वारा विभिन्न पार्टियों के प्रवक्ताओं को बुलाकर परिणाम का विश्लेषण करने तथा अपने दल का पक्ष रखने आमंत्रित किया गया था। इसी कड़ी में ग्रैंड न्यूज चैनल बिलासपुर द्वारा भाजपा का पक्ष रखने हेतु वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव को आमंत्रित किया गया था जिसमें उनके द्वारा मजबूती से भाजपा का पक्ष रखते हुए बताया की किस प्रकार बिलासपुर भाजपा के प्रत्याशी तोखन साहू के मार्गदर्शन में जीत की रूपरेखा तैयार की गई

सभी कार्यकर्ताओं में जीत का जोश भरते हुए केंद्र तथा राज्य द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया गया जिस कारण बिलासपुर की जनता ने इस बार भी भाजपा पर भरोसा जताते हुए माननीय श्री तोखन साहू को एक लाख के अधिक के अंतर से जीत दिलाई। आज देवरीखुर्द के विभिन्न भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद  लक्ष्मी यादव ने नवनिर्वाचित बिलासपुर के विधायक  तोखन साहू से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी तथा अपने क्षेत्र में और अधिक विकास कार्य किए जाने के लिए सांसद तोखन साहू से आश्वासन प्राप्त किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *