
आगामी 19वी नेशनल यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 का आयोजन दिनाक 15.06.2024 से 17.06.2024 तक बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) मे आयोजित किया जाना है । इस प्रतियोगिता मे देश के सभी राज्यो एवं अन्य इकाई (रेल्वे, ONGC आर्मी आदि ) से लगभग 1350 (बालक एवं बालिका) खिलाड़ी, प्रशिक्षक, प्रबंधक, तकनीकी अधिकारी एवं आयोजनकर्ता भाग लेंगे । नेशनल यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 के आयोजन क्रम मे श्री ए. एक्का जी सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, श्री जसविंदर सिंह भाटिया (द्रोणाचार्य अवार्डी), डॉ. सुनील गौरहा वरि. क्रीडा अधिकारी, डॉ. अजय यादव वरि. क्रीडा अधिकारी, छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष श्री सुशील मिश्रा, महासचिव श्री अमरनाथ सिंह, मुख्य प्रशिक्षक पी॰ जी॰ कृष्णनन , कु. आंचल भगत, दीपक साहू आदि ने बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम का निरीक्षण किए एवं ग्राउंड से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुआ । वही बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम भाव्य राष्ट्रीय आयोजन के लिए तैयार किया जा रहा है, जिसमे कार्य ज़ोर शोर से चल रहा है । यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं सयुक्त सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दी ।
