बिलासपुर। तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनने और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की शपथ लेने पर पंजाबी समाज के साथ ही अमरजीत सिंह दुआ ने बधाई दी है। पहली बार बिलासपुर लोकसभा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में सांसद तोखन साहू को शामिल किए जाने पर बिलासपुर जिले के भाजपा नेताओं में हर्ष व्याप्त है। सांसद तोखन साहू को केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने पर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अमरजीत सिंह दुआ ने उन्हें बधाई दी है। श्री दुआ ने कहा है कि विधायक अमर अग्रवाल के नेतृत्व में तोखन साहू की जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर बाकी नहीं रही और उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज की ।दुआ ने कहा है कि विधायक अमर अग्रवाल के मार्गदर्शन में भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता ने मिलकर तोखन साहू को जीत दिलाई है। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम में बिलासपुर लोकसभा के सांसद को शामिल किए जाने पर बिलासपुर की जनता के साथ ही भाजपा के एक-एक कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है ‌ । दुआ ने कहा है कि अब केंद्र राज्य में भाजपा की सरकार है डबल इंजन की सरकार अब मोदी की गारंटी को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सांसद श्री साहू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर अब बिलासपुर लोकसभा के साथ ही प्रदेश के विकास प्रदेश में विकास की गति तेज होगी। आज जिस समय सांसद तूफान साहू मंत्री पद की शपथ दे रहे थे पंजाबी समाज ने जमकर आतिशबाजी की और प्रदेश कार्य समिति के सदस्य दुआ आतिशबाजी कर सभी को मिठाई माटी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार शपथ लेने पर बधाई दी एवं खुशी जाहिर की है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *