
छत्तीसगढ़ के बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम में आगामी 19वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्रीमती तनुजा सलाम जी ने स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस मौके पर श्रीमती सलाम ने कहा, “यह हमारे राज्य के लिए गर्व की बात है कि हम इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे हैं। हम सभी तैयारियों को सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि यह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।” उन्होंने स्टेडियम के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और वहां की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी व्यवस्थाएं उच्चतम मानकों के अनुरूप हों। निरीक्षण के दौरान स्टेडियम में उपलब्ध खेल सुविधाओं, ट्रैक की गुणवत्ता, दर्शक दीर्घा और अन्य सहायक सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने आयोजकों को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं में कोई कमी न हो। इस निरीक्षण के दौरान श्रीमती सलाम के साथ अन्य खेल विभाग के अधिकारी और आयोजन समिति के सदस्य भी उपस्थित थे। सभी ने प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और इसे सफल बनाने के लिए अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। यह प्रतियोगिता 15 से 17 जून 2024 तक आयोजित की जाएगी और इसमें देशभर के युवा एथलीट्स हिस्सा लेंगे । इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा का अवसर प्रदान करना और उनकी प्रतिभा को निखारना है।
अंत में श्रीमती तनुजा सलाम ने सभी अधिकारियों और आयोजकों को धन्यवाद दिया और कहा कि “हम सब मिलकर इस आयोजन को यादगार बनाएंगे और छत्तीसगढ़ को खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।” इस प्रतियोगिता मे देश के सभी राज्यो एवं अन्य इकाई (रेल्वे, ONGC आर्मी आदि ) से लगभग 1130 (बालक एवं बालिका) खिलाड़ी, प्रशिक्षक, प्रबंधक, तकनीकी अधिकारी एवं आयोजनकर्ता भाग लेंगे । इस निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक श्री ए॰ एक्का , छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री जी एस बाम्बरा जी, डा. अजय सिंह वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी, डॉक्टर सुनील गौरहा वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी , उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ क्रिया अधिकारी श्री सुशील मिश्रा, श्री जसविंदर सिंह भाटिया (द्रोणाचार्य अवार्डी), आर॰ के॰ पिल्लई, महासचिव श्री अमरनाथ सिंह, रविशंकर धनगर, डॉ॰ मेजर सिंह, मुख्य प्रशिक्षक पी॰ जी॰ कृष्णनन, मोहन थापा, दिनेश कुमार तांडी, रवीद्र कुमार देशमुख, गुरमीत सिंह, अंचल भगत, अरुण कुमार पाल, के॰ श्रीनु, गोविंद राव, सुभाष कुमार, सुनील पटेल, देवेंद्र यादव , अनिल रजक, मंतोष कुमार साहू, दीपक साहू, विक्रम साहू एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे । यह जानकारी हेमंत सिंह परिहार ने दी
