- 1 जुलाई 2024 से पूरे देश में होने वाले कानून के परिवर्तन की जानकारी बाबत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर तथा जिला पुलिस प्रशासन बिलासपुर के सहयोग से आयोजित किया गया उपर्युक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा तथा रोटरी क्लब बिलासपुर के भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री एसपी चतुर्वेदी जी उपस्थित थे
-
कार्यक्रम की अध्यक्षता शासी निकाय अध्यक्ष डॉ संजय दुबे जी ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय सिंह एवं डॉ अंजलि चतुर्वेदी प्राचार्य शिक्षा के भी उपस्थित थे कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों के सम्मान में महाविद्यालय छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया इसी कड़ी में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं दीप प्रज्वलित की गई इस अवसर पर महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ संजय दुबे जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि 1 जुलाई से जो नए कानून लागू हो रहा है उसे देश के निवासियों को बहुत ही ज्यादा सहूलियत होगी तथा बे नए कानून का क्रियान्वयन सरलतापूर्वक कर सकेंगे उन्होंने यह भी आवाहन किया है कि देश के समस्त नागरिकों को 1 जुलाई से लागू होने वाली सभी कानून की जानकारी होना चाहिए तथा इससे आसपास के क्षेत्र में प्रसारित करना चाहिए इस अवसर पर रोटरी बिलासपुर क्लब के भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री एसपी चतुर्वेदी जी ने कहा की नए कानून मैं जो आईटी का उपयोग होगा उससे नागरिकों को न्याय पाना बहुत आसान हो जाएगा तथा उनके पुख्ता एविडेंस भी पुलिस प्रशासन के पास सुरक्षित रहेंगे उन्होंने अनेकों उदाहरण द्वारा इस बात को समझाया कि नागरिकों में देश में लागू सभी कानून का ज्ञान होना चाहिए
- ताकि वह उनका सरलता और सुगमता से उपयोग कर सके इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झाने यह बताया कि देश में 1861 से लागू कानून में 1 जुलाई 2024 से व्यापक परिवर्तन किया जा रहा है और बिलासपुर जिला पुलिस प्रशासन नागरिकता में जागरूकता लाने के लिए इस तरह की कार्यक्रम जगह-जगह पर आयोजन की जा रही है ताकि लागू होने वाले कानून की जानकारी आम आदमी तक आसानी से पहुंचा जा सके तथा वह उनका उपयोग कर सके इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीरजनीश सिंह ने दंड संहिता से न्याय संहिता की ओर लागू होने वाले समस्त कानून की बारीकी से जानकारी महाविद्यालय सभागार में उपस्थित सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को पहुंचाई उन्होंने अपने अति सरल और सहज उद्बोधन से नए कानून को बहुत सरल तरीके से समझाया तथा साथी यहां भी अपील की की आपको जो भी समझ में आया है उसे विस्तृत जानकारी अपने आसपास के लोगों को प्रदान करें ताकि जिन कारनो से नए कानून लागू किया जा रहा है उनकी जानकारी रखें जिससे उन्हें स्पष्ट और सही न्याय मिल सके उक्त कार्यक्रम में संचालन महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ कमलेश जैन ने किया तथा उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के ऊर्जावान प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अरुंधति शर्मा डॉ आदित्य दुबे डॉ शरद बाजपेई डॉ एस पावनी रोहित लहरे हितेश यादव प्रशांत गुप्ता आदि प्राध्यापकगण एवं भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे
