11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को ‘आंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली ।जिसके बाद से हर वर्ष इस दिन को देशभर के साथ विदेशों में योग के माध्यम से निरोग रहने की कोशिश की जाती हैं ।
इसी कड़ी में आंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया गया।यह दिन उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। भारत के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अन्दर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो किसी प्रस्तावित दिवस को संयुक्त राष्ट्र संघ में पारित करने के लिए सबसे कम समय है।
बिलासपुर में भी योग दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का किया गया तो वहीं मुख्यकार्यक्रम बहतरई स्टेडियम मैं अर्जित किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीयमंत्री तोखन साहू शामिल हुए। इस दौरान यहां मौजूद लोगों ने केंद्र मंत्री के साथ योग आसन करते हुए योग से निरोग रहने के विभिन्नासन किए।
हालाकि योग प्रतिदिन करने वाले कार्य है लेकिन यह एक दिन खास तौर पर योग के लिए घोषित किया गया है जिससे लोगो को योग के प्रति जागरूक करने के।साथ स्वास्थ को बेहतर रखने में मदद मिल सके
