महावीर कोल वासरी विरोध में धरना पर बैठे प्रदर्शनकर्ताओं पर तेज़ बारिश और आंधी- तूफान के कारण ईट की दीवार गिरने से 05 लोग चोटिल हुए हैं।

• मौसम बिगड़ने एवं तेज आंधी तूफान की वजह से धरना स्थल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

• धरना के प्रारंभ से अंत तक पुलिसकर्मी मौजूद थे, जिन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से चोटिल लोगों को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया एवं स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

• धरना स्थल पर हादसे में चोटिल लोगों को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र(CHC) कोटा भेजा गया, जो की CHC से डिस्चार्ज होकर वापस लौट गए।

•उक्त चोटिल व्यक्तियों के नाम –

  1. आलोक गोस्वामी पिता जीतेन्द्र उम्र 18 साल निवासी पथर्रा
  2. अनुराग गोस्वामी पिता जीतेन्द्र उम्र 16 साल निवासी पथर्रा
  3. बजरहा केंवट पिता जोहन उम्र 42साल निवासी खरगहनी
  4. कमल गोंड पिता मुड़िया उम्र 65 साल निवासी खरगहनी
  5. शंकर यादव पिता मालिकराम उम्र 44 साल निवासी
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *