
प्रार्थी गोपी निषाद जो लाल खदान महमंद का रहने वाला है अपने साथी रोहित निषाद के साथ पैदल जा रहा था तभी पीछे से एक सफेद रंग की टोयोटा ग्लैंजा कर क्रमांक सीजी 10 ए एक्स 2840 के चालक ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर पीछे से ठोकर मार दिया जिस पर अपराध क्रमांक 154 /2025 धारा 281 ,125 ए बीएनएस का अपराध दर्ज कर मौके से वाहन जप्त किया गया है आरोपी से पूछताछ कर तस्दीक किया गया जो वाहन चालक सरसिवा भटगांव से सिरगिटी अपने घर जा रहा था तभी महमंद के पास झपकी आ जाने से गाड़ी की स्पीड बढ़ गई जिससे उक्त घटना घटित हुई है वाहन को जप्त कर वाहन चालक के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की जा रही है आहतो का चिकित्सक से मुलाहिजा कराया गया है जो चिकित्सक द्वारा आहतों को साधारण चोट आना बताए है।