लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़

सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाली बुआ के खिलाफ थाने में दर्ज हुआ शिकायत
मामला मस्तूरी क्षेत्र का है इसी क्षेत्र में उर्मिला तिवारी जो बेलगाना में शिक्षिका थी उसे सरकारी आवास मिला हुआ था, क्योंकि वह अविवाहित थी इसलिए उसने उसकी भतीजी कमलेश मिश्रा से ज्यादा लगाओ और उसकी देखभाल करती थी। भतीजी कमलेश मिश्रा ने बताया कि बुआ की मृत्यु के बाद उसने मकान में आसामाजिक तत्वों से सुरक्षा करने के लिहाज से सरकारी मकान में ताला लगा दिया था ।बाद में जानकारी मिली कि स्वर्गीय उर्मिला तिवारी की बहन मांडवी तिवारी ने मकान का ताला तोड़कर सारे सामान कीमती ज्वेलर्स पैसा सामान लेकर चली गई यही नहीं मकान में लगे लोहे के ग्रिल खिड़की दरवाजे भी ले गई है। इसकी शिकायत स्वर्गीय उर्मिला तिवारी की भतीजी कमलेश मिश्रा ने मस्तूरी थाने में की है उसने बताया कि ताला लगाने से पहले भी इसकीसूचना मस्तूरी थाने में दर्ज कराई थी। प्रार्थी का कहना है कि ताला तोड़ने से पहले इसकी सूचना थाने में देनी थी जबकि सरकारी संपत्ति है, मकान के सभी ग्रिल दरवाजे लोहे के समान कटर से कटकर चोरी कर लिए गए हैं। इसकी जानकारी पड़ोस में रहने वाले ने दी है ।साथ ही कमलेश मिश्रा ने बताया बुआ के बेटे अनिमेष तिवारी भी उसके साथ थे जबकि मांडवी तिवारी जिन्होंने ताला तोड़कर सारा सामान ले गई है । स्वर्गीय। की बहन वह अंबिकापुर में जिला चिकित्सालय में नर्स के पद पर कार्यरत है, कमलेश मिश्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और अपनी बुआ मांडवी तिवारी और उसके बेटे अनिमेष तिवारी के खिलाफ तोड़फोड़ सामान ले जाने की फिर दर्ज कराई है , आवेदक का कहना है कि उसके बुआ के कई वारिशन थे इसलिए जो भी कार्यवाही करनी थी सभी की जानकारी में होना था अकेले उसकी बुआ का उसे संपत्ति , सामान पर अधिकार नहीं है ।मस्तूरी पुलिस की माने तो मामले की जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
