बिलासपुर जंक्शन रेलव स्टेशन पर एचआईवी/एड्स जागरूकता हेतु फ्लैश मॉब का भव्य आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना सीएमडी कॉलेज द्वारा*

अंचल के प्रतिष्ठित सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा– छत्तीसगढ़ राज्य शासन के द्वारा समाज में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने तथा आम जनमानस को इससे जुड़े तथ्यों की सही जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य के द्वारा आज बिलासपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन परिसर में फ्लैश मॉब का आयोजन किया गया।

यह अनूठा कार्यक्रम यात्रियों और स्थानीय नागरिकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। फ्लैश मॉब में विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों ने नृत्य, नाट्य प्रस्तुति और जागरूकता गीतों के माध्यम से यह संदेश दिया कि एचआईवी/एड्स एक गंभीर रोग अवश्य है, लेकिन यह असाध्य नहीं है। समय पर जांच, उपचार और सावधानी से इसका नियंत्रण संभव है।

रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थल पर हुए इस आयोजन का उद्देश्य आम जनता, यात्रियों और युवाओं तक सीधा संदेश पहुँचाना था। प्रतिभागियों ने पोस्टर और स्लोगन जैसे – “जांच कराएं – जीवन बचाएं”, “भेदभाव नहीं, सहारा दें” तथा “जागरूकता ही बचाव है” के जरिए वातावरण को सकारात्मक और प्रेरणादायी बनाया।

मुख्य अतिथि डॉ संजय दुबे शासी निकाय के अध्यक्ष ने कहा – “रेलवे स्टेशन जैसे व्यस्त स्थान पर जागरूकता फैलाना निश्चित ही प्रभावी कदम है। इससे अधिक से अधिक लोग संदेश से जुड़ते हैं और समाज में सकारात्मक सोच का संचार होता है।”

इस अवसर पर समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा रा. से. यो.अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, सामाजिक संगठन, छात्र-छात्राएँ और नागरिक उपस्थित रहे। यात्रियों ने भी उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम को देखा और जागरूकता का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम में समन्वयक माजिद अली डीसी एड्स बिलासपुर फ्लैश मॉब के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि एचआईवी/एड्स से लड़ाई में जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। समाज को इस रोग से पीड़ित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव खत्म कर संवेदनशील रवैया अपनाना चाहिए।
इस कार्यक्रम के संचालन डॉ. के.के.शुक्ला संबोधित करते हुए कहा –“एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता ही इस रोग की रोकथाम का सबसे बड़ा साधन है। हमें समाज में किसी भी प्रकार के भेदभाव को समाप्त कर पीड़ितों को सहयोग और संवेदना प्रदान करनी चाहिए। यदि समय पर जांच और इलाज हो तो इस रोग पर नियंत्रण संभव है।”
इस अवसर पर रेड क्रॉस प्रभारी श्रीमती सुनीता साटी, कार्यक्रम अधिकारी रोहित लहरे, सहायक कार्यक्रम अधिकारी रामेश्वर पटेल, प्रो.अभिषेक कर्ष, और रेलवे जोन मंडल के अधिकारी उपस्थित रहे इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक लोकेश ओगरे, सूरज कश्यप, चंचल घृतलहरे, जिया वारे,करुणा कश्यप, महेंद्र सिंह,जितेंद्र डनसेना,पुष्पराज, पल्लवी उपाध्याय, दीपिका, युक्ति,एकता, रितु ध्रुव, यमन सिंह, आदि छात्र के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाया l

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *