ताइक्वांडो सिटी लीग का भव्य आयोजन, महिला खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

बिलासपुर महिलाओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मास्टर सुबोध यादव ने ‘अस्मिता खेलो इंडिया वूमेन्स ताइक्वांडो सिटी लीग’ का आयोजन रविवार को माउंट लेटेरा जी स्कूल बिलासपुर में किया गया। इस प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन ताइक्वांडो कौशल का प्रदर्शन किया और यह साबित किया कि वे हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकती हैं।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्मी चौहान टीआई, महिला थाना और मीना ठाकुर सब-इंस्पेक्टर, महिला थाना कोटा मौजूद रहीं। इनके साथ जिला खेल अधिकारी अवधराम चंद्राकर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। अतिथियों ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण और आत्मरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, रायपुर, गौरेला-पेंड्रा और बिलासपुर से आईं बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे यह आयोजन और भी भव्य और प्रभावशाली बन गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजकों, प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रतियोगिता के माध्यम से महिलाओं में आत्मरक्षा की तकनीकों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया गया। यह आयोजन न केवल महिला खिलाड़ियों को एक मंच देने का कार्य करता है, बल्कि समाज में महिला सशक्तिकरण और आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम बनता है। इस तरह के कार्यक्रमों से महिलाओं को नए अवसर मिलते हैं और वे अपनी क्षमताओं को और निखार सकती हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *