29 जून से 2 महीने तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होगी इसके लिए अब यात्रियों का जत्था देश भर से वहां पहुंचने लगा है इसी कड़ी में बिलासपुर से भी अमरनाथ यात्रियों के लिए पहला जत्था बुधवार को उसलापुर स्टेशन से रवाना हुआ। दुर्ग जम्मू तवी उधमपुर एक्सप्रेस से रवाना हुए अमरनाथ यात्रियों का यह जत्था पिछले 25 वर्ष है। हर साल इसी तरह से बाबा बर्फानी के दर्शन करने शिव भक्त समूह में यहां से जाते हैं ।हालाकि उसलापुर रेलवे स्टेशन से रवाना होने के दौरान अमरनाथ यात्राओं के जत्थे ने जय भोले के नारे के साथ इस कठिन यात्रा की शुरुवात करने के लिए रवाना हुए।

हालांकि यात्रियों ने जम्मू कश्मीर प्रशासन के साथ-साथ सेना और अमरनाथ ट्रस्ट के द्वारा किए जाने वाले इंतजामों पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि वह प्रतिवर्ष यात्रा के लिए जाते हैं और उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत वहां नहीं होती है हालांकि मौसम के ऊपर यात्रा निर्भर होती है ऐसे में उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार वहां मौसम अनुकूल रहेगा। बाबा बर्फानी के दर्शन से पहले जम्मू कश्मीर के उप राजपाल मनोज सिन्हा यहां छड़ी पूजा करेंगे इसके बाद अमरनाथ यात्रा की विधिवत शुरुआत होगी जो अगले दो महीने तक चलेगी यहां पहुंचने वाले यात्रियों के लिए सुविधा के लिए भंडारे के साथ रुकने की भी पर्याप्त इंतजाम जिला प्रशासन के द्वारा किए जाते हैं इसके अलावा जो भी यात्री यहां पहुंचते हैं

उन्हें मार्च महीने में अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है इसके बाद ही यात्री अपनी यात्रा पूर्ण कर सकते हैं जाहिर तौर पर इस कठिन यात्रा को पूर्ण कर यात्री बाबा बर्फानी का आशीर्वाद प्राप्त कर उनसे परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हैं इस यात्रा में पवन अग्रवाल,रूपेश अग्रवाल,शंकरलाल अग्रवाल,विवेक शर्मा, शैंकी सलूजा,आशुतोष शर्मा ,वेंकट राव सहित अन्य भक्त मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *