



जिला स्तरीय सूर्यवंशी समाज बैठक
बैठक का सार/पारित प्रस्ताव
आज दिनाँक 14.09.2025 को जिला सूर्यवंशी समाज का वृहद बैठक सामाजिक भवन जरहाभांठा में आयोजित किया गया,जहां पर 4 बिंदुओं पे पूर्व प्रेषित सूचना अनुसार गहन विचार विमर्श करके विधि सम्मत निर्णय लिया गया….!!
1-सिंघरी भांठा में अविलम्ब मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन से समय लेकर विश्व रत्न डॉ.बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का मूर्ति स्थापना करवाया जायेगा
2-जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही त्रुटि को आज तोखन साहू (राज्यमंत्री भारत सरकार) से मिलकर बातें रखी गई, साहू ने जल्द ही इस विषय पर मुख्यमंत्री महोदय और केंद्रीय अनुसूचित जाति आयोग में बात रखने/मिलवाने का आश्वासन दिया गया
3-आज के बैठक में आगामी सूर्यवंशी समाज निर्वाचन बाबत गंभीर और तार्किक चर्चा परिचर्चा किया गया सभी उपस्थित सामाजिक व्यक्तियों द्वारा विचार व्यक्त किया गया कि वर्तमान निर्वाचन पदाधिकारीगण का समय (जुलाई 2022 से जुलाई 2025 तक था) सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा समाज का निर्वाचन कराने सहमति बनी जिसके तहत एक अस्थायी कमेटी का निर्माण किया गया,उक्त कमेटी का कार्य आगामी बैठक आयोजित करके चुनाव आयोग का गठन और मार्गदर्शन से समस्त कार्यों को संपादित करने का कार्य सौंपा गया
आज बनाये गए कमेटी का पदेन अध्यक्ष श्री बिसाहू राम आनंद जी को सर्वसम्मति बनाया गया और निर्णय लिया गया कि जब तक नए चुनाव आयोग का गठन नही हो जाता 2022 में गठित निर्वाचन आयोग अस्तित्व में रहेंगे और आज बनी हुई कमेटी के साथ मिलकर काम करेंगे….!!
आज बनाये गए कमेटी निम्नानुसार है,जिनके दिशा निर्देश/मार्गदर्शन में आगामी सामाजिक चुनाव/निर्वाचन कमेटी गठन सभी किया जावेगा….!!
1-श्री बिसाहू राम आनंद जी-पदेन अध्यक्ष
2-श्री साखन दर्वे जी सम्मानीय सदस्य
3-श्री भगत राम सोकि सर्किल अध्यक्ष सिंघरी
4-श्री आर बी केनार जी सर्किल अध्यक्ष सकरी
5-श्री रहसलाल रात्रे जी
6-सुरेंद्र सूर्यवंशी जी
7-श्री बलीराम सूर्यवंशी जी सर्किल अध्यक्ष खम्हरिया
8-श्री राजकुमार खरे जी सर्किल अध्यक्ष सेलर
9-श्री कुँवर पारकर जी सर्किल अध्यक्ष भरनी
10-श्री लोमस डोंगरे जी सर्किल अध्यक्ष सेंवार
11-श्री शिवकुमार सूर्यवंशी जी सर्किल अध्यक्ष बेलमुंडी
12-डॉ. विनोद टोण्डेय जी मोपका
13-श्री विनोद सूर्यवंशी जी सर्किल अध्यक्ष गनियारी
14-श्री विश्राम सूर्यवंशी जी
उक्त कमेटी का आगामी बैठक कमेटी अध्यक्ष श्री बिसाहराम आनंद जी के आदेशानुसार दिनाँक 05.10.2025 रविवार को प्रातः 11.00 बजे सामाजिक भवन जरहाभांठा बिलासपुर में आयोजित किया जावेगा…!! *आदेशानुसार*
बिसाहूराम आनंद
अध्यक्ष
पदेन गठित कमेटी
सूर्यवंशी समाज जिला बिलासपुर





