लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़
रिपोर्टर शत्रुघ्न चौधरी
दिनांक 19,1,25
स्लाग शोभा टाह फाउंडेशन के तहत आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ,
एंकर रविवार को बिलासपुर के चिंगराजपारा के स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल में शोभा टाह फाउंडेशन के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न तरह की बीमारियों के जांच के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे ।यहां ब्लड शुगर बीपी थायराइड एनीमिया जैसे जांच निशुल्क रखे गए ।वहीं निशक्तजनों को ट्राई साइकिल भी वितरित किया गया ।निशुल्क नेत्र जांच के बाद लोगों को चश्मा भी दिया गया ।सर्वप्रथम स्वर्गीय शोभा टाह के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर की शुरुआत की गई ।कलेक्टर अवनीश शरण ने उन्हें नमन करते हुए इस शिविर को लोगों के लिए फायदेमंद बताया। शोभा टाह फाउंडेशन के संस्थापक अनिल टाह ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। यहां निशुल्क जांच के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दवाइयां निशुल्क दी जा रही है, वही श्रवण यंत्र ,ट्राई साइकिल जैसे उपकरण भी दिए जा रहे हैं ।इसका लाभ लेने दूर-दूर से लोग पहुंचे और निशुल्क परामर्श और दवाओ का का लाभ उठाया।
बाईट अनिल टाह