बिलासपुर, 16 जून 2025/जिले में युवाओं को स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक बड़ी पहल की है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में इसी उद्देश्य को लेकर एक बड़ी बैठक आयोजित की गई।


बैठक में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कोचिंग संचालकों से जिले को एजुकेशन हब के रूप में व्यस्थित रूप से विकसित करने सुझााव मांगे। उन्होंने कहा कि बिलासपुर संभाग का सबसे बड़ा जिला है। आस-पास के जिलों से भी छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आते हैं ऐसे में यह जरूरी है कि सब कुछ व्यवस्थित हो इससे छात्रों को भी सुविधा होगी। शहरवासियों को भी दिक्कत नहीं होगी। कलेक्टर ने विशेष रूप से गांधी चौक के कोचिंग संस्थानों से छात्र संख्या और पार्किंग व्यवस्था की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि व्यवस्थित यातायात एक महत्वपूर्ण विषय है जिस पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जिले में उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग-संसाधन और पढ़ाई का माहौल मिले। प्रमुख शहरी क्षेत्र में एजुकेशन हब के लिए अलग जोन निर्धारित किया जाएगा। यहां लाईब्रेरी, डिजीटल अध्ययन केन्द्र, छात्रावास, ऑडिटोरियम, कैफेटेरिया, मल्टीलेवल पार्किंग, पुस्तक दुकाने और अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और यातायात का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।


बैठक मे तय किया गया कि इसके लिए आगामी दिनों में विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाएगी। इस संबंध में कोचिंग संस्थानों से सुझाव भी मांगे गए हैं। इसके लिए एक कमेटी गठित की जाएगी। कोचिंग संस्थानों के संचालकों ने मीटिंग में अपने सुझाव और समस्याएं भी

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *