बिलासपुर। कुदुदण्ड निवासी एक वृद्ध महिला ने आरोप लगाया है कि रशीद बक्श, सोनू माली और चंद्रकला दुबे नामक व्यक्तियों ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। महिला के अनुसार उन्हें जबरन घर से उठाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय व सकरी थाने में कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए और धमकी दी कि यदि उन्होंने सहयोग नहीं किया तो उनके पोते नंदकुमार भारते और पोती सीमा जोशी की हत्या कर दी जाएगी।

पीड़िता ने बताया कि वह अशिक्षित हैं और पिछले दस वर्षों से अपने पोते के साथ रह रही हैं। उनके दिवंगत पति मालिकराम जोशी के नाम पर सकरी क्षेत्र की 1.76 एकड़ जमीन दर्ज है, जो अब पोते और पोती के नाम पर है। महिला का आरोप है कि उक्त जमीन हड़पने की नीयत से सोनू माली और चंद्रकला दुबे ने उन्हें अकलतरा ले जाकर विक्रय का फर्जी इकरारनामा करवा लिया।

इस मामले की शिकायत नंदकुमार ने अपने भाई अमित भारते की सलाह पर पुलिस अधीक्षक को दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आरोप है कि शिकायत के बाद आरोपियों ने फिर से नंदकुमार और सीमा को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि उनका कुदुदण्ड स्थित घर भी कब्जे में ले लिया जाएगा।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि रशीद बक्श ने जातिसूचक गालियां दीं और दावा किया कि उसने पुलिस अधिकारियों को अपने पक्ष में कर लिया है, इसलिए उनके खिलाफ कुछ नहीं होगा। वृद्ध महिला ने प्रशासन और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामला अब सामाजिक और कानूनी गंभीरता का विषय बनता जा रहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *