सोमवार को बिलासपुर में दो दर्दनाक घटनाओं ने दो परिवारों की खुशी को मातम में बदल दिया दरअसल पारिवारिक कलह की वजह से एक महिला ने अरपा के रपटा पुल से अरपा नदी में चलांग लगा दी इसके बाद महिला की तलाश में गोताखोरों की टीम दिनभर रपटा पुल से लेकर तोरवा तक महिला की तलाश करती रही लेकिन शाम तक महिला का पता नहीं चल सका

तो वहीं दूसरी घटना मौत का के तालाब में हुई जहां एक 40 वर्षीय युवक तालाब में डूब गया जैसे ही यह खबर सामने आई तालाब के आसपास भीड़ लग गई जिसके बाद आनंद-पणन में गोताखोरों को बुलाया गया लेकर उसका भी पता अब तक नहीं चल पाया है हालांकि गोताखोरों की टीम लगातार पानी में उतरकर उनकी तलाश कर रही है

उम्मीद है कि जल्द ही इनका पता लगाया जा सकेगा बताया जा रहा है कि मोपका में जो अधेड़ की तालाब में डूबा है वह सामने की ही शराब दुकान से शराब लेकर तालाब की पसारी पर बैठकर शराब पी रहा था इसी दौरान वह तालाब में गिर गया और गहराई में जाने की वजह से वह उसमें डूब गया अधेड़ मोपका के ही गोडपारा का रहने वाला है

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *