जनता का जनादेश स्वीकार पूर्व पार्षद एल्डरमैन काशीरात्रे ने कहा मोदी का घमंड चकनाचूर,
गुरुघासीदास नगर वार्ड क्रमांक 21 ओमनगर जरहाभाटा के सभी सम्माननीय आत्मीय जनों का जताया आभार.. पूर्व पार्षद एल्डरमैन काशीरात्रे ने कहा इतिहास गवाह हैं ओमनगर जरहाभाटा के लोगों ने दिया अनेकता मे एकता होने का सन्देश, सभी वर्ग एक साथ हैं,
पूर्व पार्षद एल्डरमैन काशीरात्रे ने कहा कि ईश्वर ने और सभी भारतीय गठबंधन ने चाहा तो इण्डिया गठबंधन कि सरकार बनेगी..
काशीरात्रे ने कहा रामजी ही बनाएंगे और राम जी ही संवारेंगे..
काशीरात्रे ने यह भी कहा कि जो भी जो भी सांसद नएं हैं या चुनकर आए हैं वे जनता के हितों के साथ साथ सभी वर्गों का भी ध्यान रखें..
मोदी के 400 सौ पार सिर्फ हवा हवाई था, लोग जाग गए हैं जो देश हित से अलग बाते करते हैं उसे जनता और कुदरत खुद नकार देते हैं, राजनितिक दल भारतीय गठबंधन बनाने एक जुट हो रहें हैं.. 🇮🇳

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *