
धारदार तलवार लहराने वाले पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार
ग्राम टेंगनमाडा बाजार चौक के पास धारदार तलवार लहराने वाले आरोपी गिरप्तार
- जप्तः- एक धारदार लोहे का तलवार
- नाम आरोपी 1 राजकुमार निर्मलकर पिता सुमन सिंह निर्मलकर उम्र 35 वर्ष सा टेंगनमाडा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर छ.ग
मुखबिर से सूचना मिला की टेंगनमाडा बाजार चौक के पास राजकुमार निर्मलकर नमक व्यक्ति एक लोहे का धारदार तलवार लहराकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है, की मौका ग्राम टेंगनमाडा बाजार चौक के पास आरोपी राजकुमार निर्मलकर के कब्जे से एक लोहे का धारदार तलवार को जप्त कर आरोपी को हिरासत मे लिया गया। आरोपी राजकुमार निर्मलकर पिता सुमन सिंह निर्मलकर उम्र 35 वर्ष सा टेंगनमाडा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर छ.ग. को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है,