🔴 उपद्रवी रात्रि में शहर की शांति व्यवस्था कर रहे थे भंग

🔴 थाना सिविल लाइन में प्रतिबंधात्मक धाराओं में की गई कार्यवाही

नाम आरोपी –
01. मोहम्मद सज्जाद पिता मोहम्मद हमीर उम्र 23 वर्ष निवासी ताज मस्जिद के पास तालापारा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर।
02. एम.बी. शहनवाज पिता मोहम्मद हामिद उम्र 32 वर्ष निवासी ताज मस्जिद के पास तालापारा थाना सिविल लाईन बिलासपुर।
03. जितेन्द्र साहू पिता दूधनाथ साहू उम्र 20 वर्ष निवासी तालापारा बजरंग चैक के सामने थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर।
04. राकेश कुमार प्रजापति पिता भागरज प्रजापति उम्र 41 वर्ष निवासी पुराना सरकंडा कृष्णा चैक थाना सरकंडा जिला बिलासपुर।

रात्रि 12 बजे कन्ट्रोल रूम बिलासपुर से सूचना मिला कि राजा रघुराज सिंह स्टेडियम के सामने मेन रोड पर कुछ लोग आपस में हाथापाई कर रहे हैं जिसकी सूचना पर तत्काल थाना सिविल लाइन स्टाफ मौके पर पहुचे । मौके पर दो पक्ष आपस में लेनदेन की बात को लेकर लड़ाई झगड़े कर उवद्र्व कर रहे थे। थाना प्रभारी द्वारा दोनो पक्षों के विरूद्व कडी कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधात्मक धारा 151, 107, 116(3) जा.फौ. के तहत इस्तागासा तैयार कर सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है।

असमाजिक तत्वों ,गुंडे बदमाशों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार लगातार रहेगा जारी

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *