*थाना मरवाही के पुलिसकर्मी ग्राम बेलझरिया पहुंच हुए फॉरेस्ट अमले के साथ तैनात*

*पूर्व की घटनाओं को देखते हुए कराई गई मुनादी, ग्रामीणों को भालुओं की लोकेशन की ओर न जाने किया गया सचेत*

*बीट पुलिस अधिकारी, ग्रामीणों और फॉरेस्ट बीट गार्ड संग ग्राम में तय की गई रात्रि पहरा की व्यवस्था*

ग्राम बेलझरिया, उषाढ़ और बरौर के जंगली इलाकों में लगातार भालुओं के टोली द्वारा जंगल की ओर जाने वाले ग्रामीणों पर हमले के मामले की गंभीरता के चलते जिले की एसपी आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देश पर थाना मरवाही का पुलिस बल स्थानीय फॉरेस्ट अमले के साथ संयुक्त रूप से तैनात किया गया है साथ ही बीट पुलिस अधिकारी एएसआई चंद्र प्रकाश पांडे और प्रधान आरक्षक अजय सिंह को रात्रि पहरा व्यवस्था और मुनादी की जिम्मेदारी दी गई ।

फॉरेस्ट बीट गार्ड और पुलिस बीट अधिकारियों द्वारा मुनादी करवाई जा रही है तथा ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से मना किया गया है। मौके पर जिला के डीएफओ समेत तहसीलदार मरवाही और काफी संख्या में फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी भी पहुंचे । ग्रामीणों के साथ रात्रि पहरा व्यवस्था बनाकर बीट पुलिस अधिकारी भी गांव में ही तैनात हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *