
बिलासपुर में पूर्ण विकसित एयरपोर्ट के लिए महा धरना के समर्थन में अधिवक्तागण ने धरने का समर्थन किया
बिलासपुर में पूर्ण विकसित एयरपोर्ट की मांग तेज होती जा रही है , अधिवक्तागण भी इसकी मांग के लिए आवाज उठा रहा है, उन्होंने भी इस आंदोलन में अपना समर्थन दिया है और मांग पूरी होने तक समर्थन देने की बात कही है।

बिलासपुर में पूर्ण विकसित एयरपोर्ट के लिए महा धरना के समर्थन में रविवार को प्रेस क्लब के पास धरना स्थल पर अधिवक्ता गण बड़ी संख्या में पहुंचे और अपना समर्थन दिया,जिसमें प्रमुख अधिवक्ता चंद्रशेखर बाजपई पूर्व अध्यक्ष,(जिला अधिवक्ता संघ),ज्ञानेश्वर सिंह पूर्व ग्रन्थालय सचिव(जिला अधिवक्ता संघ),शिरीष तिवारी अधिवक्ता,मन्नू मिश्रा अधिवक्ता,हरीश चलकर , सुदीप श्रीवास्तव जी , रामशरण यादव,समीर अहमद,पंकज सिंह, बातु सिंह,मन्नू मिश्रा सहित अधिवक्ता साथीगण उपस्थित थे।
