बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रतनपुर स्थित महा महामाया के दर्शन करने पहुंचे थे । जहां महामाया के दर्शन करने के बाद वे रायपुर लौट के दौरान कुछ समय के लिए बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में रुके जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मंगलवार को दो राज्यों के चुनाव परिणाम में एक में इंडिया एयरलाइंस की सरकार बनी है तो दूसरे में भाजपा को भले ही जीत मिल गई हो लेकिन यह नतीजा कांग्रेस के लिए आश्चर्यजनक है क्योंकि शुरुआती दौर में जिस तरह से कांग्रेस को लगातार बढ़त मिल रही थी और लगातार सर्वे कांग्रेस के पक्ष में भी बता रहे थे उसमें या हर कहीं ना कहीं चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर रही है पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कई एवं में 99% तक बैटरी होना या दर्शाता है कि चुनाव में गड़बड़ हुई है पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनाव को बैलट पेपर से करने की मांग रखी
उन्होंने कहा कि 2019 में नगरीय निकाय के चुनाव उन्होंने बैलट पेपर से कराए तो चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल नहीं उठे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर भी अपनी प्रतिज्ञा आती है उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं चाहे वह चाकू बाजी हो गोली कांड हो या फिर अवैध कार्य सभी मे लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसे सरकार रोकने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का हर व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कवर्धा हत्या मामले पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि पुलिस इसमें सही ढंग से जांच नहीं कर रही है इसलिए दोषियों पर कार्यवाही नहीं हो पा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अवैध कोचिए के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्होंने धरसीवां में भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर उसे मारा पीटा जा रहा है और पुलिस और प्रशासन उसे इधर किनार कर रही है यह भाजपा की सरकार में देखने को मिल रहा है । पार्टी खुद ही अपने कार्यकर्ता की रक्षा नहीं कर पा रही है जो उनके शासन काल को दर्शाता है कई मुद्दों पर भी भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी।