
WATCH रायपुर: कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा की नाराजगी पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, “…किसकी गलती है ये AICC तय करेगी…हम लोगों ने पार्टी कार्यालय में बैठकर चर्चा की। हम AICC को संदेश पहुंचा देंगे।”शुक्रवार की शाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने रायपुर स्थित कांग्रेस भवन में दोनो नेताओ के साथ मुलाकात कर उनकी राय ली हे।दोनो नेताओ से चर्चा और उनसे मिले जवाब को अब आलाकमान को भेज दिया जाएगा।गौरतलब है की कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने कांग्रेस के नेता पर उनके साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था