लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघ्न चौधरी
1 जनवरी की शाम से लापता बीजापुर के युवा पत्रकार का शव शुक्रवार को ठेकेदार के परिसर स्थित सेप्टिक टैंक से बरामद कर लिया गया है। युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर के साथ हुए घटना से ही पूरे राज्य भर में ठेकेदार के खिलाफ विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। विभिन्न संगठनों ने इसकी आलोचना की है और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने भी कड़ी सजा देने के निर्देश दिए हैं, इसी कड़ी में बिलासपुर के पत्रकारों में आक्रोश है, बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली ने समाचार प्रवाह के रिपोर्टर शत्रुघ्न चौधरी से विस्तार से चर्चा की है ।इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली ने बताया कि यह बेहद निंदनीय है ऐसे में पत्रकार निर्भीक होकर कैसे काम कर सकते हैं इसके लिए उन्होंने मंत्रालय स्तर से जमीनी अधिकारियों तक को पत्रकारों को सुरक्षा देने सरकार से गुहार लगाई है ।इस हेतु उन्होंने गृह मंत्रालय को भी कलेक्टर के जरिए ज्ञापन सोपा है शनिवार को केंद्रीय मंत्री तोखन साहू से मिलकर उन्होंने ज्ञापन सौंप आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है,
बाईट इरशाद अली अध्यक्ष बिलासपुर प्रेस क्लब