छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के फटकार के बाद नगर निगम अमला वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 नगर निगम बिलासपुर के सफाई अभियान में भिड़े जोन कमिश्नर जोन क्रमांक 01 एवं 03 के उच्च अधिकारी गढ़ पहुंचे गली मोहल्लों की जानकारी लेने के लिए जहां सफाई की चरमराई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए, लेकिन वहां पहुंच करके साफ सुथरे सड़कों पर झाड़ू लगा रहे हैं, इकट्ठे कचरो को उठा भी रहे हैं, लेकिन मोहल्ले में बजवाई नालियों के चलते मच्छरों का आतंक आज भी बना हुआ है जिस पर अधिकारी लोग मदरसन करके बैठे हुए हैं क्योंकि नाली का बहाव ग्वालानी प्राइस के तरफ है लेकिन बिल्डरों से इनकी क्या व्यक्तिगत एवं पारिवारिक संबंध है जिसके चलते मोहल्लों की समस्याओं को दन किरार करते हुए बिल्डरों की वफादारी कर रहे हैं नगर निगम के उच्च अधिकारी गण यह समाज से परे है, शुभम विहार वार्ड क्रमांक 14 15 के नागरिकों के अंदर आक्रोश की स्थिति ही में अधिकारियों के प्रति, समस्या को बताने वाले व्यक्तियों को जो कह रहे हैं कि अगर हमें मूलभूत की सुविधा पानी स्टिक लाइट एवं नाली की सुविधा नहीं मिलेगी तो हम टैक्स नहीं पटागे जिस पर मौके स्थल में पहुंचे उच्च अधिकारियों के द्वारा उन्हें कहा जा रहा है कि अगर आप टैक्स नहीं बताओगे तो आपके घर कॉलोनी के आगे गड्ढा खोद दिया जाएगा जिससे आप लोगों का आने-जाने की सुविधा को नगर निगम बिलासपुर के द्वारा बंद कर दिया जाएगा, इस प्रकार का धमकी चमकी आज मोहल्ले में आकर के उनके द्वारा दिया गया,

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *