कृषकों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर उर्वरक प्राप्त हो तथा गुणवत्ता युक्त उर्वरक प्राप्त हो सके उद्देश्य से बिलासपुर के निर्देश पर एवं उपसंचालक कृषि बिलासपुर के मार्गदर्शन में कृषि विभाग बिलासपुर द्वारा सभी विकासखंडों में अलग-अलग दल बनाकर उर्वरक विक्रय केंद्रों में औचक निरीक्षण किया गया जिसमें
1 गोपाल खाद भंडार खमतराई
2 पिंटू कृषि केंद्र सेलर
3 साहू खाद भंडार सेलर
4 विनोद जायसवाल बेलतरा
5 सेवा सहकारी समिति ऊर्तुम
6 सेवा सहकारी समिति भरारी रतनपुर
7 सेवा सहकारी समिति सलखा
8 सेवा सहकारी समिति सेलर
9 लीलागर महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड चिल्हाटी
10 रामफल खाद विक्रय केंद्र मल्हार
11 महामाया कृषि केंद्र रानीगांव
12 शिवाय फर्टिलाइजर्स रतनपुर
13 ओम साईं ट्रेडर्स जरौंदा
14 अन्नपूर्णा ट्रेडर्स जरौंधा
15 देव बोरवेल्स जोरापारा
16 राधे कृष्णा किसान सेवा केंद्र बेलसरी


उक्त उर्वरक विक्रय केंद्रों में राधे कृष्णा किसान सेवा केंद्र बेलसरी को छोड़कर शेष निजी उर्वरक विक्रय केंद्रों में यूरिया उर्वरक का स्कंद निरंक पाया गया। निरीक्षण के दौरान अनुज्ञप्ति सहस दृश्य स्थान में चश्मा नहीं पाए जाने उर्वरकों का स्कंध एवं दर प्रदर्शित नहीं करने निर्धारित प्रारूप में बिल जारी नहीं करने स्कंद पंजी निर्धारित प्रारूप में संधारण नहीं करने भौतिक रूप से यूरिया का स्कंध निरंक वही पोर्टल में मातृदर्शित होने के कारण निम्न कृषि केंद्रों को नोटिस जारी कर जवाब हेतु सात दिवस का समय दिया गया है जिसमें
1 पिंटू कृषि केंद्र सेलर
2 साहू खाद भंडार सेलर
3 विनोद जायसवाल बेलतरा
4 लीलगर महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड चिल्हाटी
5 रामफल खाद विक्रय केंद्र मल्हार
6 महामाया कृषि केंद्र रानीगांव तथा
7 शिवाय फर्टिलाइजर्स रतनपुर

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *