बिलासपुर शहर में विगत ग्यारह साल में संचालित आकृति अकेडमी फॉर इंटीरियर एण्ड फैशन डिजाइन अपनी नये लोकेशन में पूरे साज सज्जा के साथ लूथरा प्लाजा, तोरवा गुरुनानक चौक के आगे तैयार है।

आकृति की ओपनिंग सेरेमनी में देश के जाने माने फैशन डिजाइनर कनिका सबदेव व नीलांजन बोस बिलासपुर पधारे है। वे नाजानेर ब्राण्ड के ऑनर है एवं दीपीका पादु‌कोण अभिनीत फिल्म पद्‌मावत कजो संजय लीला भंसाली नी की रचना है। उनके डिजाइनर है। सिलेब्रिटी डिजाइनर गिरी-सी पी. साऊथ फिल्म इण्डस्ट्री के जाने माने डिजाइनर है।

अभिषेक लुईस जो की एन आई एफ टी के ज्यूरी मेम्बर में से एक है जिन्होंने आकृति में अपनी सेवाए दी हैं।

आकृति की डायरेक्टर सेमी सुश्री रोमी तुधरा ने जानकारी दी अब आकृति के इण्टीरियर एवं फैशन के यूनिवर्सिटी सरटीफाइड कोर्सेस ग्रेजुएशन कोर्स एवं शार्ट टम कोर्सेस भी कराया जाता है। आकृति का नया सेंटर अपनी नई साज सजग एवं नवीन कोर्य को लेकर अपने नवीन स्थान लुथरा प्लाजा. मेन रोड तोरवा, गुरुनानक चौक के आगे फोन नं. 9300310469 में है। सुश्री रोमी लुथरा ने बताया एण आई एफ डी रायपुर में भी अपने नये सेंटर के साथ लोगो (छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े परिसर में संचालित है जहां पी जी की सुविधा भी अवेलेबल यश कुमार शाह आकीटेक्ट और । इंटीरियर डिजाइनर है जो कि छात्रो का मार्गदर्शन करते है। सेंटर हेड अमृता अग्रवाल है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed