


पूर्व मंत्री के करीबी पूर्व पार्षद, एल्डरमैन “काशी रात्रे” ने धर्मपत्नी “रेखा काशी रात्रे” के नाम पर फिर एक बार जनता की सेवा करने का निर्णय लिए..
गुरूघासीदास नगर वार्ड क्रमांक 21 में बिलासपुर शहर के पूर्व एल्डरमैन पूर्व डिप्टी सी. एम. टी. एस. सिंहदेव के करीबी रहे काशीराम रात्रे एवं धर्मपत्नी रेखा काशी रात्रे ने वार्ड वासियों से आशीर्वाद लेकर फिर से गुरूघासीदास नगर की सेवा करने निर्णय लिया है वार्ड 21 के लोगों ने अपना आशीर्वाद देकर फिर से चुनाव लड़ने की बात कही लोगों ने काशीराम रात्रे से बहुत उम्मीद जमा रखी है लोगों का कहना है की रात्रे एवं उनका परिवार पिछले लगभग 40 वर्षों से लोगों के बीच रहकर निस्वार्थ सेवाएं दी है, बिजली, नाली, पानी से लेकर भवन निर्माण एवं जनहित से जुड़े जितने भी कार्य हैं रात्रे परिवार ने वार्ड के सभी वर्गों का पूर्ण ध्यान रखते हुए अपनी भागीदारी सहजता से निभाई है!
काशीराम रात्रे का कहना है की जनहित कार्यों के लिए हम और हमारा परिवार सदैव वार्ड वासियों के जनहित कार्य करते रहेंगे!
काशीराम रात्रे एवं दंपत्ति जनसेवा के लिए गुरुघासीदास नगर की पहली पसंद है, लोगों का कहना है की काशी रात्रे ने मोहल्ले वासियों को एक परिवार की तरह माला में पिरो कर रखें हैं जो की हर किसी के बस की बात नहीं है!




