अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा बिलासपुर में नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों नगर निगम पार्षदों व ग्राम सरपंचों का सम्मान माननीय प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव जी के मुख्य आतिथ्य में कृष्ण धाम यादव समाज भवन इमली पारा बिलासपुर में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य  गोविंद यादव का स्वागत फूलमाला साल श्री फल भेट कर प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव जी द्वारा किया गया नवनिर्वाचित नगर निगम पार्षद व MIC मेंबर श्री संजय यादव जी का स्वागत फूलमाला पहनाकर व साल श्री फल भेट कर जिला अध्यक्ष  जितेन्द्र यादव द्वारा किया गया नवनिर्वाचित पार्षद  प्रकाश यादव जी का स्वागत फूलमाला साल श्री फल भेट कर  शिव शंकर यादव जी द्वारा किया गया

नवनिर्वाचित पार्षद लक्ष्मी यादव जी का स्वागत जिला सचिव अखिलेश यादव जी द्वारा फूल माला साल श्री फल भेट कर किया गया नवनिर्वाचित पार्षद कार्तिक यादव जी का स्वागत फूलमाला साल श्री फल भेट कर शंकर यादव जी द्वारा किया गया नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमति मनोरमा यादव जी का स्वागत सुश्री विजयलक्ष्मी जी द्वारा फूल माला पहना कर साल श्री फल भेट कर किया गया नव निर्वाचित सरपंच श्री टीकाराम यादव जी का स्वागत श्री सुजीत यादव जी द्वारा फूल माला साल श्री फल भेट कर किया गया राष्ट्रीय सचिव श्री एस डी यादव जी का स्वागत जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र यादव जी तथा प्रदेश युवा कार्यकारी अध्यक्ष श्री लक्ष्मी यादव जी द्वारा फूल माला पहना कर किया गया

प्रदेश सचिव ममता यादव जी का स्वागत फूलमाला के साथ सुश्री विजयलक्ष्मी जी श्रीमति मनोरमा यादव जी द्वारा किया गया साथ ही अपने वार्ड, ग्राम, क्षेत्र के विकास के साथ साथ अपने समाज के विकास प्रति भी आप सभी को विशेष दायित्व निभाने के लिए यादव समाज ने आग्रह किया कृष्ण धाम के नव निर्माण कार्य हेतु सभी नव निर्वाचित पार्षदो ने अपना पूर्ण सहयोग करने साथ ही सभी पार्षदों ने एक स्वर में कहा कृष्ण धाम बिलासपुर यादव समाज भवन जो जर्जर स्थिति में है उसे संवारने और सजाने का दायित्व अब हमारा है साथ यह कार्य बहुत जल्दी कराने का आश्वासन दिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर यादव जी प्रदेश महासचिव श्री एस डी यादव जी, प्रदेश सचिव श्रीमति ममता यादव जी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ लक्ष्मी यादव जी, जिला अध्यक्ष जितेन्द्र यादव जी, श्री राम कुमार यादव जी देशहायादव जिला अध्यक्ष शिव शंकर यादव जी , सुजीत यादव जी, श्री अमित यादव जी (कांग्रेस नेता), श्री अनिल यादव जी, श्री शंकर यादव जी(एकता यादव समाज संभागीय अध्यक्ष) श्री गौरी शंकर यादव जी, जिला सचिव श्री अखिलेश यादव जी डॉ श्री बी पी गोपाल जी, श्री जातीराम यादव जी श्री गणेश यादव जी श्री मनोज यादव जी श्री कृष्ण कुमार यादव जी श्री धन्नू यादव जी श्री रविन्द्र नाथ गोपाल जी श्री सतीश यादव जी (पत्रकार) श्री भागवत प्रसाद यादव जी श्री धन सिंह यादव जी श्री ब्रिजेश कुमार यादव जी लक्की यादव जी श्री अभिलाष यादव जी सूरज यादव जी राजा यादव जी भावेश यादव जी जगदीश यादव जी राम लाल यादव जी

सूरज यादव जी जीवन यादव जी महेंद्र यादव जी तिलक यादव जी गिरधारी यादव जी रहश यादव जी रामफल यादव जी अंशु यादव जी लाला राम यादव जी बोध राम यादव जी बसंत यादव जी अभिलेष यादव जी संतोष कुमार यादव जी राम जी यादव जी सुरेश यादव जी एवं सभी यादव समाज के पदाधिकारी गण वरिष्ठ जन की गरिमा मई उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ पुनः आप सभी को अपने नए दायित्व की हार्दिक बधाई शुभकामनाए साथ ही प्रदेश अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर यादव जी व प्रदेश महासचिव श्रीएस डी यादव जी ने अखिल भारत वर्षीय यादव महा सभा के सदस्य बनने और अहीर रेजीमेंट की कलस यात्रा में शामिल होने और वह जहां से गुजरे उसका स्वागत करने के लिए सभी से निवेदन आग्रह किया सुचना:- यादव समाज के जिला पंचायत सदस्यों जनपद सदस्यों नगर पंचायत पार्षदो व अध्यक्षों ग्राम पंचायत सरपंचो की पूर्ण सूची उपलब्ध नहीं होने के कारण उनका सम्मान समारोह पूर्ण सूची प्राप्त हो जाने पर आगामी 20 अप्रैल को पुन किया जाएगा कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अखिलेश यादव जी जिला सचिव अखिल भारत वर्षीय महासभा द्वारा किया

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed